गंगा समग्र की एक दिवसीय बैठक में डा. सलील यादव ने ‘‘गंगा किनारे 1000 वृक्ष लगाने का लिया पावन संकल्प’’ …

खगड़ियाः गंगा समग्र की एक दिवसीय बैठक में डा. सलील यादव ने ‘‘गंगा किनारे 1000 वृक्ष लगाने का लिया पावन संकल्प’’ … गंगा समग्र की एक दिवसीय बैठक में डा. सलील यादव ने ‘‘गंगा किनारे 1000 वृक्ष लगाने का लिया पावन संकल्प’’खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 12.8. 2021 को भरत नगर, मानसी स्थित मां कात्यायनी पेट्रोल पंप परिसर में गंगा समग्र खगड़िया कि एक दिवसीय जिला बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता गंगा समग्र के प्रांत जैविक प्रमुख डा. सलील यादव ने की। वहीं बैठक का संचालन गंगा समग्र खगड़िया के जिला संयोजक विजय शंकर चैधरी द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा समग्र के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ संघ प्रचारक रमाशंकर सिन्हा थे।
रमाशंकर सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की गंगा की धारा अविरल एवं निर्मल रहे इसके लिए भारत सरकार कार्य कर रही है, लेकिन हम भारतवासियों का भी दायित्व है कि गंगा की अविरलता एवं निर्मलता बनी रहे, इसके लिए अपना कुछ योगदान दें और दिन का कम से कम एक घंटा गंगा मां के चरणों में समर्पित करें।
इस अवसर पर गंगा समग्र के प्रांत जैविक प्रमुख डा. सलील यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसानों से जनसंपर्क कर जैविक खेती करने की अपील करें एवं जैविक खेती के लाभ को बताएं। साथ ही डॉ सलील ने गंगा किनारे 1000 वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया। वही गंगा समग्र खगड़िया के जिला संयोजक विजय शंकर चैधरी ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाया कि वह गंगा में साबुन और शैंपू लगाकर स्नान नहीं करेंगे। गंगा में पूजन सामग्री को प्रवाहित नहीं करेंगे और गंगा में प्लास्टिक आदि के कचरा को प्रवाहित नहीं करेंगे।
वही कार्यक्रम में आर एस एस खगड़िया के जिला प्रचारक दीपक , व्यवस्था प्रमुख भवेश एवं खगड़िया के खंड कारवा राजीव, गंगा समग्र के जिला सहसंयोजक गौतम आनंद, जिला कोषाध्यक्ष गणेश , जिला एसटीपी प्रमुख अमनीष , जिला वृक्षारोपण प्रमुख आशुतोष, रोशन चैधरी , नवनीत , नीरज, बमबम , प्रमुख सौरभ कुमार सुमन आदि उपस्थित थे।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close