वर्षों से राशनकार्ड के लिए भटक रही महिलाओं को गोगरी अनु. लो. शि. निवारण से मिला न्याय… सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते व कराते हुए पीड़ित लोगों को न्याय उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है- मो. शफीक
वर्षों से राशनकार्ड के लिए भटक रही महिलाओं को गोगरी अनु. लो. शि. निवारण से मिला न्याय… सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते व कराते हुए पीड़ित लोगों को न्याय उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है- मो. शफीक… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार गोगरी अनुमण्डल शिकायत निवारण पदा. मो. शफीक ने वर्षों से प्रताड़ित व पीड़ित तीन महिलाओं को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है जिसमें मानसी टोला वार्ड 9 निवासी मंगल दास की पत्नी पूनम देवी, महद्दीपुर निवासी कमलकिशोर सिंह की पत्नी विमला देवी तथा चोढ़ली के आनंद कुमार की पत्नी अंजली देवी के नाम शामिल हैं।
मालूम हो कि ऐसी अनेक पीड़ित महिलाओं एवं लोगों को अनु. ला. शि. निवारण पदा. मो. शफीक ने सुनवाई के दौरान जांच-पड़ताल कराने का आदेश पारित करते हुए ससमय राशनकार्ड उपलब्ध कराया है।
वहीं गौरया बथान के सदन पंडिन ने बिजली विभाग द्वारा गलत बिल के खिलाफ अनु. लो. शि. निवारण पदा. में मामला दर्ज कराया था, जिसमें पीड़ित ने बताया कि विधुत विपत्र में गलत बिल उसे भेजा गया था। उक्त मामले में गहन जांच पड़ताल की गई और 3280 रुपया बिल भुगतान को सुधार कर 31 रुपया भुगतान करने का आदेश पारित हुआ।
स्थानीय लोगों को राहत और न्याय मिला है, चाहे बिजली विभाग का मामला हो, प्रधानमंत्री आवास योजना राशि घोटाला हो या राजस्व कर्मचारी द्वारा रसीद काटने का मामला हो, पीड़ित लोगों की फरियाद अनु. ला. शि. निवारण पदा. मो. शफीक ने धैयपूर्वक सुनकर विधिसम्मत् कार्रवाई से न्याय उपलब्ध कराकर कीत्र्तिमान स्थापित किया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर