
जनहित में हरदास वार्ड 37 में शुरू हुआ नाला निर्माण… सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा बोले—बाधाएं हमारे संकल्प को मजबूत करती हैं…
जनहित में हरदास वार्ड 37 में शुरू हुआ नाला निर्माण… सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा बोले—बाधाएं हमारे संकल्प को मजबूत करती हैं…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 37 अंतर्गत हरदासचक में आज नाला निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्य नगर परिषद की विकास योजनाओं के अंतर्गत स्वच्छता एवं जल-निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। नाले के निर्माण से क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाली जलजमाव की समस्या में महत्वपूर्ण राहत मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा स्वयं निर्माण स्थल पर मौजूद रहे और पूरे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “यह परियोजना लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता रही है। इसका समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि इसी परियोजना को लेकर पूर्व में उन पर एक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि कार्य पूरी तरह जनहित में एवं नियमों के अनुरूप है। उन्होंने कहा, “जनसेवा के मार्ग में आने वाली बाधाएँ हमारे संकल्प को और दृढ़ करती हैं। क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधा के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।”
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




