जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार की पहल, खाली जमीन बनी पार्क और बाइक स्टैंड…एसी प्रतीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कैमरा और जीविका दीदी कैंटीन जैसी सुविधाओं से लैस खगड़िया निबंधन कार्यालय, स्कोर रैंकिंग में रहा अव्वल…

जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार की पहल, खाली जमीन बनी पार्क और बाइक स्टैंड…एसी प्रतीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कैमरा और जीविका दीदी कैंटीन जैसी सुविधाओं से लैस खगड़िया निबंधन कार्यालय, स्कोर रैंकिंग में रहा अव्वल…

खगड़िय/ कौशी एक्सप्रेस/खगड़िया जिला निबंधन कार्यालय परिसर के सामने लंबे समय से खाली और गंदगी से भरी जगह अब नए स्वरूप में नजर आ रही है। जिला निबंधन पदाधिकारी श्री नवनीत कुमार और जिला प्रशासन के सहयोग से उस स्थान को आकर्षक पार्क एवं व्यवस्थित बाइक स्टैंड में तब्दील कर दिया गया है। इस बदलाव से न केवल परिसर का सौंदर्य बढ़ा है, बल्कि कार्यालय आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधा मिली है। पहले जहां लोग दस्तावेज़ संबंधी कार्य या पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अव्यवस्था और गंदगी से परेशान रहते थे, वहीं अब पार्क में बैठकर आराम से प्रतीक्षा कर सकते हैं। बाइक स्टैंड के निर्माण से वाहनों की अनियमित पार्किंग की समस्या भी समाप्त हो गई है। निबंधन कार्यालय में पहले से ही वातानुकूलित (एसी) प्रतीक्षा कक्ष उपलब्ध है, जहां दस्तावेज़ संबंधी कार्य के दौरान आने वाले लोग आराम से प्रतीक्षा कर सकते हैं।

श्री नवनीत कुमार ने बताया कि कार्यालय आने वाले आम लोगों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। पार्क और बाइक स्टैंड के निर्माण से वातावरण स्वच्छ और आकर्षक बना है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए जीविका दीदी कैंटीन और एसी प्रतीक्षा कक्ष भी शुरू की गई हैं, जिससे आम लोगों को आराम और किफायती भोजन व नाश्ता उपलब्ध हो सके। मालूम हो कि खगड़िया निबंधन कार्यालय स्कोर रैंकिंग में अव्वल रहा है। इस उपलब्धि पर स्थानीय नागरिकों ने नवनीत कुमार की कार्यशैली की सराहना की है। वहीं  कार्तिक /मुंशी ने कहा कि नवनीत कुमार जी के नेतृत्व में कार्यालय की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। पार्क, बाइक स्टैंड, सीसीटीवी, कैंटीन और एसी प्रतीक्षा कक्ष जैसी सुविधाओं से आम लोगों को काफी सहूलियत मिली है। यह बदलाव खगड़िया के लिए गर्व की बात है।  अब यह सभी व्यवस्थाओं के साथ परिसर पूरी तरह व्यवस्थित और आधुनिक बन गया है। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में कार्यालय परिसर में और भी सुधार कार्य किए जाएंगे, जिससे आम जनता को और अधिक सुविधाएं मिल सकें।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close