खगड़िया: 8 नवंबर से शुरू होगी चार दिवसीय बिहार राज्य सब जूनियर रेंकिंग बेडमिंटन प्रतियोगिता… खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंच रहे खेल प्रेमी: डॉ.जेनेन्द नाहर

खगड़िया: 8 नवंबर से शुरू होगी चार दिवसीय बिहार राज्य सब जूनियर रेंकिंग बेडमिंटन प्रतियोगिता… खगड़िया: 8 नवंबर से शुरू होगी चार दिवसीय बिहार राज्य सब जूनियर रेंकिंग बेडमिंटन प्रतियोगिता... 

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बिहार बेडमिंटन संघ एवम खगड़िया जिला बेडमिंटन संघ के तत्वाधान में 8 से 11 नवंबर तक चित्रगुप्त नागर स्थित इंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य सब जूनियर रेंकिंग बेडमिंटन प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है । जिला बेडमिंटन संघ के सचिव डॉ.जेनेन्द नाहर ने कहा की राज्य बेडमिंटन प्रतियोगता का उदघाटन माननीय संसद चौधरी महबूब अली कैसर एवम जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष के द्वारा प्रातः 11 बजे किया जायेगा जिसमें बिहार बेडमिंटन संघ के सचिव के एन जैसवाल भी शामिल रहेंगे। आयोजन समिति के देख -रेख में तैयारी पूरी कर ली गयी है ॥ प्रतियोगता के आयोजन समिति के संयोजक विप्लव रणधीर ने बताया की बिहार के तमाम जिला के चयनित 112 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। यह प्रतियोगता में 13 और 15 वर्ष से कम आयु के बालक /बालिका खेल रहे है। प्रतियोगिता के विजेता एवम उप विजेताओं को बिहार के तरफ से नेशनल प्रतियोगता में खेलने का अवसर मिलेगा। राज्य प्रतियोगिता के हिसाब से मैच के लिये इंडोर स्टेडियम को तैयार किया जा चुका है एवम दूसरे जिला से आने वाले खिलाड़ियों को ठहरने के लिये जिला संघ ने बेहतर व्यवस्था कर दी है जिससे खिलाड़ियों को कोइ भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ॥ प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण बालिका वर्ग में कुमारी श्रेजा (patna),सौम्या भारती (कटिहार ),तनिश्का रणधीर ,शिवांगी कुमारी एवम परिणीता रणधीर (खगड़िया ),कुमारी वर्षा एवम भावना ( भोजपुर ),स्वंम प्रभा (पटना ) सुहानी कुमारी (मुजफ्फरपुर ) बालक वर्ग में शकछम बत्त्स ,रणबीर सिंह (पटना ),पराग सिंह ,असदउल्ला (मुंगेर ),ईशांत राज (समस्तीपुर ),विनीत कुमार (पूर्णिया ) रहेगा ॥ संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा की यह प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी महोदय अपने से व्यवस्थाओं को देख रहे है। सफल आयोजन के लिये खगड़िया के व्यवसायी , डॉक्टर एवम जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। विजेताओं को पुरस्कार गोएन्का ट्रेडिंग एवम न्यू होली गन्गेज पब्लिक स्कूल के सौजन्य से दिया जायेगा ॥ आयोजन समिति के सदस्य रणधीर कुमार सिंह ,अमन कुमार सिंहा एवम डॉ. प्रेम कुमार ,संजीव प्रकाश ,प्रशिक्षक राकेश रंजन , पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद ,डॉ.एच प्रसाद ,प्रेम कुमार आदि सभी खेल प्रेमी तैयारियों में जुटे हुए है ॥

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close