खगड़िया: मँहगांई-पीड़ित जनता के लिए राजद का हल्ला बोल…18-19 जुलाई को सड़कों पर उतरकर राजद कार्यकर्ता करेंगे विरोध प्रदर्शन- संजीव यादव/जिला उपाध्यक्ष…
खगड़िया: मँहगांई-पीड़ित जनता के लिए राजद का हल्ला बोल…18-19 जुलाई को सड़कों पर उतरकर राजद कार्यकर्ता करेंगे विरोध प्रदर्शन- संजीव यादव/जिला उपाध्यक्ष…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि नेता प्रतिपक्ष के आहवाहन व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के निर्देश पर आगामी 18 व 19 जुलाई 2021 को बढ़ती महंगाई पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकत्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं पूरे प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। संजीव ने बताया कि एनडीए सरकार में महंगाई बेहताशा तरीके से बढ़ रही है। महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां गोलबंद होने लगी हैं। कांग्रेस ने छोटे स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। अब आरजेडी ने ऐलान किया है कि 18 और 19 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही हैं। लगातार पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। आने वाली 18 तारीख को बिहार के सभी प्रखंडों में हम इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे और 19 तारीख को हर जिला मुख्यालय में इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा किए थे। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो दूसरी चीजों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। खाने-पीने की सामानों की कीमतें आसमान छू रही है। विरोध प्रदर्शन के लिए महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा गया है।
संजीव ने बताया कि उनकी पार्टी गरीबों के लिए सड़क पर उतरेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार है, लेकिन इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं है। कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी में डबल इंजन सरकार नं- 01 है। खगड़िया राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…