लोजपा नेता राकेश कु. सिंह एवं सुभाषचन्द्र जोशी ‘‘रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ के सदस्य बने… जिले में खुशी की लहर के साथ बधाई देने वालो का लगा तांता
खगड़िया: लोजपा नेता राकेश कु. सिंह एवं सुभाषचन्द्र जोशी ‘‘रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ के सदस्य बने... जिले में खुशी की लहर के साथ बधाई देने वालो का लगा तांता.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिले के पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह लोजपा नेता राकेश कुमार सिंह को पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पूर्वी रेलवे जोन का एवं सुभाष चन्द्र जोशी को पूर्व मध्य रेलवे का जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य अपने विशेष अभिरुचि कोटे के तहत नियुक्त किया है।
मालूम हो कि यह पहली बार है कि जिले से दो दो सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जिले के लिये गौरव की बात है। अपनी नियुक्ति पर राकेश कुमार सिंह एवं सुभाष चन्द्र जोशी ने पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल , लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं स्थानीय सांसद चौ महबूब अली कैसर को ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें और रेल से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिये सदा प्रयत्नशील रहे सुभाष चन्द्र जोशी को पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के हित मे कार्य करने के लिये सदा तत्पर रहेंगे, पूरी सक्रियता और मन से इस पद पर जनता की सेवा के लिये कार्यरत रहेंगे।
राकेश कुमार सिंह एवं सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि जल्द ही पूर्वी रेलवे एवं पूर्वमध्य रेलव में यात्रियों की सुविधाओं , रेलगाड़ियों के विस्तार , विभिन्न रेलवे जोनों और मंडलों के सलाहकार समिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने सुझाव रेलवे बोर्ड , रेल मंत्रालय तथा जोनल मीटिंग में देंगी तथा पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदाह ,आसनसोल ,मालदा मंडल और पूर्वमध्य रेलव दानापुर,धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय ,समस्तीपुर ,सोनपुर मंडलों के सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं खानपान स्टाल , सफाई आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण शीघ्र प्रारम्भ करेंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…