
अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस : बेटी एक ऐसा शब्द है, जो प्यार, सहानुभूति, त्याग और साहस का प्रतीक है: अरविंद, आरपीएफ इंस्पेक्टर
अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस : बेटी एक ऐसा शब्द है, जो प्यार, सहानुभूति, त्याग और साहस का प्रतीक है: अरविंद, आरपीएफ इंस्पेक्टर
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस “के शुभ अवसर पर डेंजरस डांस कंपनी के प्रांगण में “बेटी दिवस महोत्सव” का आयोजन किया गया!!
इस अवसर पर खगड़िया के जांबाज आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम, डॉक्टर अमित कुमार आनंद एवं बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्ट प्रद्युमन सिंह द्वारा डांस क्लास के बच्चियों के साथ मिलकर केक काटकर कार्यक्रम का आगाज किया गया । इससे पहले डेंजरस डांस एकेडमी के डायरेक्टर मास्टर सुमित द्वारा शॉल एवं बुके प्रदान कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।।
छोटे-छोटे बच्चियों के द्वारा तिलक,पुष्प एवं आरती से अभिनंदन एवं डांस और अन्य कला के माध्यम से कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया गया ।।आर०पी०एफ० इंस्पेक्टर अरविंद राम ने कहा की बेटियां है तो संसार है यह दो-दो घर को रोशन करती है । उन्होंने कहा कि बेटी एक ऐसा शब्द है, जो प्यार, सहानुभूति, त्याग और साहस का प्रतीक है ।
डॉक्टर अमित ने कहा गया की बेटी घर की लक्ष्मी होती है घर के साथ-साथ परिवार को संभालती है, घर का नाम रोशन करती है वहीं साथ साथ बचपन के प्रद्युमन सर ने कहा की बेटी वरदान है वह लोग सौभाग्यशाली है जिनके घर में बेटियां है।
डेंजरस डांस कंपनी के द्वारा बच्चों को नोटबुक,कलम, पेंसिल , आदि प्रदान कर प्रेरित किया। मौके पे डांस क्लास के सभी बच्चियां, उनके अभिवावक एवम नवीन कुमार , डांस क्लास के डायरेक्टर मास्टर सुमित , कोरियोग्राफर प्रशांत पटेल,छोटू मंडल एवम प्रियांशु रौशन मौजूद थे । डांस क्लास के डायरेक्टर मास्टर सुमित ने कहा इस तरह के कार्यक्रम करना हमारा उद्देश है । बेटियो को अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़ने में प्रेरित करना उन्हे ये यकीन दिलाना की वो हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है । वो बेटो से कम नहीं है यहा सभी बच्चियां हमारी बेटी ही है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने अपने अच्छे विचारो से सभी बच्चियों को मोटिवेट किए और ईनाम भी दिए । इस तरह से मनाया गया बेटी दिवस।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress