शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के कुशल चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान… पेट से निकाला 10 किलो का ट्यूमर
शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के कुशल चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान… पेट से निकाला 10 किलो का ट्यूमर… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय परमानंदपुर ढ़ाला समीप शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के कुशल डॉक्टर की टीम ने एक महिला के पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकाला है। हॉस्पिटल के डॉ जितेंद्र कुमार एवं टीम ने कई घंटे से अधिक समय तक जटिल ऑपरेशन कर महिला को नया जीवन दिया है।
बताया गया है कि बदिया गांव की रेनू देवी के पेट से लगभग 10 किलो का ट्यूमर निकाल कर उसकी जान बचाई गई है।
शहीद प्रभु नारायण अस्पताल अधीक्षक डा. विवेकानंद ने बताया कि इसे करने के लिए एक “बहु-अनुशासनात्मक टीम” कार्डिएक सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार एवं टीम की सफल नेतृत्व से यह ऑपरेशन सफल हो पाया है।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी के कारण बहुत दिनों से शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में ऑपरेशन बंद था, और मरीज परेशान थे। काफी सोच-विचार के बाद अस्पताल प्रशासन में ऑपरेशन शुरू करने का निर्णय लिया।
विदित हो कि शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में आयुष्मान भारत से संबद्ध हर साल हजारों मरीजों का ऑपरेशन होता है । पहले आयुष्मान कार्ड के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन होता था अब यह सुविधा अपडेटेड राशन कार्ड धारियों को भी दिया जा रहा है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद ने कहा की गरीब मरीजों के लिए यह एक खुशखबरी के समान है कि केवल राशन कार्ड पर उनका हर तरह का ऑपरेशन यहां मुफ्त किया जा रहा है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यम ने कहा कि किसी भी दुर्घटना या अन्य किसी कारण हड्डी की किसी भी बीमारी का इलाज राशन कार्ड के आधार पर मुफ्त किया जाए क्या जा रहा है , मरीज इस सुविधा का लाभ लें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…