खगड़िया: संजय खंडेलिया के नेतृत्व में पीड़ित लोगों के बीच पहुंचे भाजपा नेतागण… राशन, कपड़े, बर्तन सेट व अन्य जरूरत की चीजें देकर दिखाया मानव धर्म
खगड़िया: संजय खंडेलिया के नेतृत्व में पीड़ित लोगों के बीच पहुंचे भाजपा नेतागण... राशन, कपड़े, बर्तन सेट व अन्य जरूरत की चीजें देकर दिखाया मानव धर्म … खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रसौंक ग्राम में विगत दिनों हुई एक दुखद घटना में मृतक कर्नल यादव और अगलगी की घटना में पीड़ित दलित और पिछड़े समाज के संजय चौधरी, संतोष चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी, योगेंद्र चौधरी, भोला चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी एवं पवन साह के परिजनों से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अगुआई में एक टीम जाकर मिली और शोक संतप्त परिवार तथा पीड़ितो को भारतीय जनता पार्टी की और से एक मानवीय सहायता के रूप में बर्तनों का सेट, साड़ी, लूंगी,गमछा आदि वस्त्र तथा 30-30 किलो सुखा राशन उपलब्ध कराया।
मौके पर प्रदेश प्रवक्ता खंडेलिया ने सभी पीड़ित परिवार को लोगो से अपनी तथा पार्टी की और से संवेदना प्रकट की और कहा की भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करती अपितु सामाजिक सरोकार भी रखती है और आम आवाम के हर सुख दुख में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करती है। टीम में शामिल भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा की पार्टी इस तरह की दुखद घटना से मर्माहत है और प्रदेश नेतृत्व ने भी घटना का संज्ञान लिया तथा प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया को इन लोगो की यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया।मौके पर साथ चल रहे भाजपा दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राकेश पासवान,जिला मंत्री अमरेंद्र भारती,व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद साह,चुनाव प्रबंधन सेल के प्रो अरविंद सिंह ने कहा की कौन कहता है की दुख की बदली नही छटती बशर्ते कोई पीड़ा समझने वाला होना चाहिए।भाजपा के द्वारा इस दुख और कष्ट की बेला में अपनी उपस्थिति देने के कृत्य की वहा उपस्थित आम लोगो ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…