राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन खिताब से नवाजा गया… स्वच्छता शिक्षा और अभ्यास में बेहतरीन भागीदारी के लिए यह अवार्ड दिया गया है-डा रीना कुमारी रूबी/ चेयरमैन
राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन खिताब से नवाजा गया…
स्वच्छता शिक्षा और अभ्यास में बेहतरीन भागीदारी के लिए यह अवार्ड दिया गया है-डा रीना कुमारी रूबी/ चेयरमैन… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय आवासबोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआर ई )उच्च शिक्षा विभाग ,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता शिक्षा और अभ्यास में योगदान के लिए ष्वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड’’ स्वच्छता एक्शन प्लान 2020-2021 के तहत प्रदान किया गया। मालूम हो कि इसके तहत महाविद्यालय के आधिकारिक बैंक खाते में 5000 और एमजीएनसीआरई शिक्षा मंत्रालय से एक प्रमाण पत्र कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से कॉलेज को प्रदान किया जाएगा ।
विदित हो कि इस अवार्ड के लिए भारत के लगभग 20000 उच्च शिक्षण संस्थानों ने एवं बिहार के 379 संस्थानों ने भाग लिया था जिसमें पूरे भारत के 400 उच्च शिक्षण संस्थान एवं बिहार के 38 जिलों में से 12 जिलों के 12 कॉलेजों का चयन किया गया । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एमजीएनसीआरई स्वच्छ कार्य योजना (एसएपी )ग्रीन केंपस इनिशिएटिव के तहत स्वच्छता पहलओं के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान करता है।
राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग जेडकॉलेज आवास बोर्ड खगरिया के स्वच्छता एक्शन प्लान के समन्वयक प्रोफेसर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से 6 विद्याओं में प्रदर्शन के आधार पर कॉलेज की रैंकिंग की जाती है। कचरा प्रबंधन, उर्जा निर्माण व प्रबंधन, जल प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन ,हरा भरा केंपस, जागरूकता अभियान और सामाजिक कार्यों से संबंधित गतिविधियों के गत साल के प्रदर्शन का आकलन बाहरी टीम की ओर से की जाती है। अगस्त 2020 में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बाहरी टीम ने जमीनी हकीकत की जानकारी ली थी।
राज माता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के संरक्षक डा स्वामी विवेकानन्द, चेयरमैन डा रीना कुमारी रूबी, प्राचार्य डा इंद्रजीत पटेल ने कहा यह जिले के लिए सम्मान का विषय है जो एनएसएस के प्रभारी प्रो इंद्रजीत कुमार, आर्ट के प्रो रंजीत कुमार रंजन, ड्रामा के प्रो हरि किशोर ठाकुर, प्रो बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो प्रदीप, प्रो अजय यादव, प्रो शिवलाल यादव, प्रो प्रीति, प्रो सत्येंद्र राम तथा अन्य शिक्षकेतर
कर्मचारी एवम गैर शिक्षकेतर कर्मचारी मिलन यादव मिथुन कुमार रूपेश कुमार रामानंद कुमार और कॉलेज के समस्त छात्राध्यापक एवम छात्राध्यापिकाओ द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का ठोस परिणाम है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…