चौथम: न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज की प्रतिमा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ स्थापित…
चौथम: न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज की प्रतिमा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ स्थापित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ चौथम बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री शनिदेव प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय अनुष्ठान कलश विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया ।
वनगांव (सहरसा )के आचार्य पंडित मणीकांत झा, वेदाचार्य मदन मिश्र, ग्रामीण कुल पुरोहित रविन्द्र मिश्र सहित मतीन्द्रनाथ मिश्र के वैदिक मंत्रोउच्चारण के बीच संकल्पित यजमान ज्योतेन्द्र नारायण सिंह ने प्रधान कलश सहित कुंवारी कन्याओं ने विसर्जित कलश को बागमती नदी में प्रवाहित किया । कलश विसर्जन यात्रा में गांव के सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कलश विसर्ज शोभा यात्रा के दौरान काफी भक्तिमय वातावरण देखा गया ।शनिदेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय देखा गया ।
शनिदेव न्याय देव जाने जाते हैं ।
शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है । मनुष्य को कर्मों के आधार पर उन्हें फल देते हैं ।उनकी अराधना से लोगों में सत्कर्म का भाव जाग्रित होने लगता है ।जिससे लोगों के जीवन में सुख और शांति मिलती हैं ।वहीं कुकर्मी मनुष्य को शनिदेव का कोपभाजन भी सहना पड़ता है ।
पत्थर के बने आकर्षक मंदिर में काले पत्थर के बने शनिदेव के आकर्षक प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया है ।बताया जाता है कि शनिदेव की शिलापट प्रतिमा एवम् आकर्षक पत्थर का मंदिर राजस्थान से लाया गया था ।मंदिर में सप्ताह के शनिवार को शनिदेव की अराधना एवम् पूजन के लिए दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है ।
आयोजित अनुष्ठान के समापन में समस्त ग्रामीणों सहित मनोज साह, शंकर सिंह, सज्जन मस्करा, किरण सिंह, मोहन सिंह, जवाहर राय,निरज कुमार,बिट्टू कुमार,नरेश कुमार,निवास राय, भूषण राय, रौशन राय, बंटी साह, मारुति राय, आशुतोष सिन्हा रूपक राय, गोविंद राय, शक्ति राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा ।
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक