खगड़िया: संघर्षशील युवा नेता बाबूलाल शौर्य को मिला सांसद प्रतिनिधि का दायित्व…माननीस सांसद चौधरी मेहबुब अली कैसर ने मुझपर इस कठिन दौर में भरोसा जताया, मैं कृतज्ञ हूँ -बाबू लाल शौर्य
खगड़िया: संघर्षशील युवा नेता बाबूलाल शौर्य को मिला सांसद प्रतिनिधि का दायित्व…माननीस सांसद चौधरी मेहबुब अली कैसर ने मुझपर इस कठिन दौर में भरोसा जताया, मैं कृतज्ञ हूँ –बाबू लाल शौर्यखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया सांसद चैधरी महबुब अली कैसर ने कल 3 मई 2021 को खगड़िया के जिलाधिकारी के नाम पत्र जारी करते हुए सूचित किया है कि विख्यात आंदोलनकारी परवत्ता विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य को उन्होंने अपना सांसद प्रतिनिधि नामित किया है। उक्त जारी पत्र में सांसद ने आगे लिखा है कि श्री बालू लाल शौर्य खगड़िया लोकसभा अन्तर्गत जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन तथा सांसद की अनुपस्थिति में सरकारी बैठकों में भाग लेने की जिम्मेवारी सांसद प्रतिनिधि की होगी।
वहीं सांसद के इस निर्णय से जिले के सामामजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई।
मालूम हो कि सांसद श्री केशर ने अपने कार्यालय के पत्रांक 603/21 दिनांक 03/05/2021के माध्यम से जिला पदाधिकारी को इस आशय की सूचना देते हुए बाबूलाल शौर्य को सभी आवश्यक बैठको में भाग लेने के लिए अधिकृत किया है। गौरतलब है बाबूलाल शौर्य की छवि जिले में क्रांतिकारी, जोशीले और ऊर्जावान युवा सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता की है। सांसद के द्वारा मनोनयन पत्र जारी होते ही जिले भर में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई है।
लोजपा जिलाध्यक्ष मो.मासूम,जिला प्रवक्त्ता रतन पासवान, युवा नेता रंजन सिंह,शिवजी पासवान,कार्तिक गुप्त सहित सैकड़ों नेताओ ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए बाबूलाल शौर्य को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। वही दूसरी और अन्य राजनैतिक दलों से भी भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जद यू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल सहित अन्य नेताओं ने भी क्षेत्रीय सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा की ये देर से लिया गया दुरुस्त कदम है।
सांसद प्रतिनिधि बाबू लाल शौर्य ने प्रेस को बताया कि जिले में विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा आमजनों की समस्याओं की प्रामाणिक सूचना जिला प्रशासन से लेकर माननीय सांसद महोदय दी जायेगी। बिहार में कोरोना संकट से लोग जूझ रहे हैं, इन परिस्थितियों में जनप्रतिनिधियों का पूनीत नैतिक कत्तव्र्य है लोंगो को कोरेाना गाइडलाइन की जागरुकता से अवगत कराएं तथा गरीब व असहाय लोगों को यथा संभव सहायता उपलब्ध कराई जाये।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक