श्रद्धांजलिः नहीं रहे शेरपुर (मुजफ्फरपुर) निवासी शशिभूषण प्रसाद श्रीवास्तव…. इनका जीवन सामाजिक सेवा में सदा समर्पित रहा-पुरुषोत्तम कु. इंकलाब/संपादक
श्रद्धांजलिः नहीं रहे शेरपुर (मुजफ्फरपुर) निवासी शशिभूषण प्रसाद श्रीवास्तव…. इनका जीवन सामाजिक सेवा में सदा समर्पित रहा-पुरुषोत्तम कु. इंकलाब/संपादकमुजफ्फरपुर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत रविवार 25 अप्रैल 2021 को सुबह 6 बजे हद्वयगति रुक जाने से 90 वर्षीय सेवानिवृत शशिभूषण प्र. श्रीवास्तवजी का निधन उनके निवास स्थान शेरपुर गांव में हो गया। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने उनका अंतिम दर्शन किया।
मालूम हो कि प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की इकलोती पुत्री कविता सिन्हा के ससुर स्व. शशिभूषण प्रसाद श्रीवास्तव वर्ष 1993 में पीडब्लुडी विभाग से रिडायर्ड हुए थे। सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त होने के बाद उनका जीवन सामाजिक कार्योंे में समर्पित रहा। स्व. श्रीवास्तव ने अपने पारिवारिक दायित्वों का पालन करते हुए अपनी छः बेटियों की शादी सुखी संपन्न परिवार में किया । वहीं उन्होंने अपने दो पुत्रों अरविन्द कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पूजी एवं जितेन्द्र कुमार कक्कू को हमेशा नैतिक संदेश देते हुए कहा कि जीवन में दुखों और संघर्षों का हिम्मत के साथ मुकाबला करने की ताकत कायम रखकर इंसान अपनी मंजिल तक पहुंचता है।
विदित हो कि स्व. श्रीवास्तवजी का दाह संस्कार हिन्दु रितिरिवाज से मुजफ्फरपुर स्थित सिंकन्दरपुर मुक्तिधाम में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बड़े पुत्र अरविन्द कुमार ने मुखाग्नि दी। स्थानीय परिजनों ने बताया कि स्व. श्रीवास्तव विगत दो साल से बीमार चल रहे थे, उनकी सेवा में उनके पौत्र रत्नराज और पौत्री नीति सिन्हा अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने प्रिय दादा की सेवा में दिन रात लगे रहे।
मुखाग्नि के समय स्व. शशिभूषण प्रसाद श्रीवास्तव के दामाद सुनील कुमार, प्रेम कुमार सिन्हा, सुमन कुमार सिन्हा, भतीजा उदय कुमार, नाती चंदन कुमार सहित मधुरजी के दोनों पुत्र क्रान्ति कुमार एवं पुरुषोत्तम कुमार शामिल हुए थे।
अरविन्द कुमार पप्पू ने बताया कि अपने पिता का श्राद्ध वैदिक हिन्दु रितिरीवाज से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से किया जाना है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक