खगड़िया जिला खेल महासंघ की एक नई पहल: “Sports Excellence Award 2020-21” से विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी को किया सम्मानित….
खगड़िया जिला खेल महासंघ की एक नई पहल: “Sports Excellence Award 2020-21″ से विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी को किया सम्मानित…. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज का दिन खिलाड़ियों के लिए उत्सव जैसा हुआ। खगड़िया जिला खेल महासंघ द्वारा जिले में एक नयी शुरुआत करते हुए फर्स्ट स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड 20-21 का भव्य आगाज शहर के मण्डप विवाह भवन सभागार में आयोजित हुआ। जिसमंे जिले के प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित करने कि परम्परा की नींव रखी गयी ।
मालूम हो कि फर्स्ट स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड 20-21 कार्यक्रम की शुरुआत जिला शतरंज संघ के सचिव बिप्लव रणधीर ने करते हुए महासंघ के पदाधिकारियों एवं खिलाडियों का परिचय कराते हुए जिले के खेल इतिहास का विस्तृत चर्चा की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व क्रिकेटर सह जिलाध्यक्ष खेल महासंघ खगड़िया रविश चन्द्र सिन्हा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन हॉकी खगड़िया के जिला सचिव विकास कुमार सिंह ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार बैडमिंटन संघ सचिव के. एन. जायसवाल ने खिलाडियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार एक सौ रूपये का चेक देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर खिलाडियों को बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर, डॉ प्रेम कुमार, डॉ एच प्रसाद, अधिवक्ता राजीव प्रसाद, नवीन गोयनका आदि ने संबोधित किया ।
जिला खेल महासंघ के संरक्षक रंजितकांत वर्मा एवं सदानंद प्रसाद,जिला प्रद्युम्न सिंह, रणधीर सिंह, अमन सिन्हा, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे ।
फर्स्ट स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड 20-21 से सम्मानित खिलाडियों की सूची:-
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक