खगड़िया: कार्यपालक सहायकों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी… सदर विधायक छत्रपति यादव व अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कार्यपालक सहायकों की आठ सूत्री मांगों से रू-ब-रू होते हुए दिया आश्वासन ‘‘विधानसभा में उठाऊंगा यह जनहित मुद्दा’’…
खगड़िया: कार्यपालक सहायकों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी… सदर विधायक छत्रपति यादव व अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कार्यपालक सहायकों की आठ सूत्री मांगों से रू-ब-रू होते हुए दिया आश्वासन ‘‘विधानसभा में उठाऊंगा यह जनहित मुद्दा’’…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ एक तरफ जहां प्रदेश सहित जिला प्रशासन बिहार दिवस मना रहा है। वहीं जिले के सभी कार्यालयों को सजाया जा रहा है। जिले में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। सरकार के कार्यों की सराहना की जा रही है। बिहार के लोग बिहार दिवस की बधाईयां व्ह्ाटस ऐप पर दे रहे हैं और स्टेटस लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार को डिजिटल बिहार का दर्जा दिलाने के लिए दिन रात काम करने वाले कार्यपालक सहायकों की सुधी लेने वाला कोई नहीं है। जिसका परिणाम है कि सोमवार को आठवें दिन जिले भर के कार्यपालक सहायक अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। कभी अधिकारियों के एक फोन से रात के अंधेरे में भी जान मान की चिंता किये बिना कार्यालय पहुंच कर काम निपटाने वाले इन सहायकों की फरियाद को अनसूना क्यों किया जा रहा है कि कोई आला अधिकारी वार्ता के लिए भी आगे नहीं आ रहे हैं और उपर से नियोजन समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार संविधान ने सभी को दिया है तो क्यों कार्यपालक सहायकों के हड़ताल के माध्यम से अपनी बातों को रखने के एवज में नौकरी से बर्खास्त करने की बातें सरकार कर रही है। उक्त बातें सदर विधायक छत्रपति यादव ने धरने पर बैठे कार्यपालक को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि विधानसभा में आपकी बातों को रख कर सरकार से इस पर प्रश्न किया जायेगा। हड़तालियों को संबोधित करते हुए अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कार्यपालक सहायकों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि आपलोगों से दिन रात काम लिया जाता है लेकिन सरकार उन्हें उपेक्षित रख रही है। उन्होंने कहा कि शून्य काल में भी विधानसभा में आपकी आवाज को उठा कर सरकार को घेरने का काम करेंगे।
मौंके पर सूरज कुमार ने कार्यपालक सहायकों के आठ सूत्री मांगों से विधायक को अवगत कराया। मौके पर सन्नी चंद्रवंशी, भगत सिंह, रौशन कुमार, संघ के अध्यक्ष अमरजीत भारती, अविनाश कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार हिटलर, स्वर्णिम प्रभात, संजय कुमार, अनामिका कुमारी सिन्हा, मीनू कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक