खगड़िया: ‘‘पढाई नहीं… तो फीस नहीं’’ नारों के साथ प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों व अभिभावकों ने किया शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन…
खगड़िया: ‘‘पढाई नहीं… तो फीस नहीं’’ नारों के साथ प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों व अभिभावकों ने किया शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 15 जनवरी 2021 को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर पढाई नहीं तो फीस नहीं नारो के साथ 11 सूत्री मांगो को लेकर प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते हुए सभा आयेाजन हुआ। सभा की अध्यक्षता सुजय यादव ने की। वहीं मंच संचालन प्राणेश कुमार ने किया।
मालूम हो कि सभा को भाकपा माले के जिला सयोंजक किरण देव यादव ,स्वराज अभियान के विप्लव रणधीर ,युवा शक्ति के संरक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी ,खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार ,शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनन्द राज ,बबलु यादव,अभिनाश कुमार, सुमन देवी, मिलन मंजुसा ,बवीता, शिक्षक नेता राजकिशोर यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदन, महा सचिव अमरीश यादव, मधु पटवा, डब्लू, मुकेश कुमार , लिबरेशन के अरुण दास, अभय वर्मा, अभिभावक संघ के नेताओं ने संबोधित किया तथा कहा कि कोविड19 के अबधि का शुल्क माफ करे ,सभी स्कूलों का सोशल ऑडिट किया जाये , प्रबंधक के द्वारा पाले गये गुंडे द्वारा किये गये अभिभावक पर हमले के विरुद्ध कार्यवाई कि जाय, थाना मोरकाही दर्ज की गई झूठा मुकदमे जी आर 433/15/21वापस ली जाय , Covid-19 एंव CBSE गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर मान्यता रद्द कि जाय, 25 प्रतिशत गरीब मेधावी जरुरत्तमन्द छात्रो को निःशुल्क शिक्षा दी जाये, समान शिक्षा प्रणाली लागू कि जाए ,नई शिक्षा निति वापस ली जाय, शिक्षा कि निजिकरन वेबसायकरन पर रोक लगाई जाय,स्कूल द्वारा किताब, जूता मोजा ,बैग,बैच बेचना बंद किया जाय,छात्र अभिभावक को धमकाने एंव तानाशाही पर रोक लगाई जाए तथा मानसिक आर्थिक शारीरिक रूप से प्रताड़ना बंद की जाय ।
नेताओ ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा री एडमिशन के नाम पर तथा कोविद १९ अवधि का ट्यूशन फीस जबरन वसूल किया जा रहा है , जो सरकार के नियमों का उल्लघन है ! अभिभावक के साथ बदसलुकी व शोषण दमन करते हैं, इस पर रोक नहीं लगी तो एक सप्ताह बाद आंदोलन तेज किया जाएगा।
नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा । धरना स्थल पर बैठक नेताओं ने प्रेस को बताया कि डीएम ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक