खगड़िया : शान से हिपीपा के कार्यालय में फहराया गया तिरंगा…भारतीय गरिमा को ऊंचा उठाए रखने हेतु हिपीपा संकल्पित: आचार्य राकेश पासवान शास्त्री
खगड़िया : शान से हिपीपा के कार्यालय में फहराया गया तिरंगा…भारतीय गरिमा को ऊंचा उठाए रखने हेतु हिपीपा संकल्पित: आचार्य राकेश पासवान शास्त्री
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 26 जनवरी शहर से सटे आर एम कॉम्प्लेक्स आवास बोर्ड में हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जहां पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के करकमलों के द्वारा शान से तिरंगा फहराया गया।
मौके पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत वंदनीय है ।साथ ही श्री शास्त्री ने कहा कि लोकरंजक संविधान का लोकहित में लोकार्पण का महापर्व ही गणतंत्र दिवस है।देश की एकता-अखंडता, सामाजिक समरसता व धर्मनिरपेक्षता जैसी शक्ति को आज मजबूत करने की जरूरत है।चुकि संविधान के प्रति समर्पण हो तो निश्चित ही गणतंत्र की गरिमा अक्षुण्ण रह सकती है।इस बाबत हमारी हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी (डेमोक्रेटिक) भारतीय गरिमा को ऊंचा उठाए रखने हेतु संकल्पित हैं।राष्ट्र के सभी लोगों के सम्मान और समुचित तरक्की के लिए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव निराला एवं जिला अध्यक्ष कंचन माला कुमारी यादव जी कई कार्यक्रम चलाने के लिए रूपरेखा अख्तियार करने में जुटे हुए हैं।उन्होंने जिले में शैक्षणिक, सामाजिक विकास, स्वच्छता, शराबबंदी एवं जल जीवन हरियाली आदि योजना के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है।
इस अवसर पर हिपीपा के जिला उपाध्यक्ष सुलेखा कुमारी शर्मा,वरिष्ठ नेत्री ईशा देवी, जिला महासचिव राजेश कुमार पासवान, जिला सचिव बीरबल कुमार, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष डॉक्टर करण कुमार, प्रखण्ड उपाध्यक्ष अभिनन्दन कुमार, प्रखण्ड सचिव दिलीप कुमार यादव, राहुल कुमार, जिला सह सचिव निलेश कुमार यादव,सचिव सचिन यादव, कृत्यानन्द पंडित, हेमन्त कुशवाहा, अरूण कुमार वर्मा, नीरज कुमार, हरिवंश कुमार, परमानंद सिंह, चिराग,सूर्यवंश कुमार, मयंक पाण्डेय सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक