खगड़िया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम आलोक रंजन घोष ने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप किया सम्मानित… मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई दूसरी सेवा नहीं है- नवीन गोयनका/सचिव
खगड़िया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम आलोक रंजन घोष ने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप किया सम्मानित…
मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई दूसरी सेवा नहीं है- नवीन गोयनका/सचिव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 72वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के पावन अवसर पर मुख्य सभागार समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू,अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर, सचिव नवीन गोयनका एवम कोषाध्यक्ष मृगांक कुमार को संयुक्त रुप से सम्मानित किया।
बताया गया है कि विगत 22 जनवरी 2021 को ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह एवं सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सफलतापूर्वक ब्लड डोनेशन कैम्प के लिए यह सम्मानपत्र दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स के लोगों द्वारा जनहित में सराहनीय व अनुकरणीय कार्य की ये गये हैं, ऐसे कार्यों से आमजनों के बीच प्रेरणा बढती है। और भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।
सचिव नवीन गोयनका ने बताया कि ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा आमजनों की सेवा बिलकुल निःस्वार्थ किया जाता रहा है क्योंकि मानव सेवा से बढ़कर संसार में कुछ भी बड़ा नहीं है।
डॉ जैनेन्द्र नाहर ने कहा कि दुघर्टनाग्रस्त व बीमार लोगों को जब रक्त की आवश्यकता होती है तब अस्पतालों में सुरक्षित रक्त से उनकी जान बचाई जाती है, या मरीजों को तत्तकाल उनके स्वजनों से खून प्राप्त करने की बाध्यता आ पड़ती है। लेकिन यदि सभी जिलों में समाजसेवी लोगों द्वारा खून संग्रह कर भविष्य में होने वाली समस्याओं से निपटने की जागरुकता आ जाये तो, समस्या कभी नहीं उत्पन्न होगी। यह कार्य मानवीय मूल्यों पर आधारित है, जो अमूल्य है।
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक