
पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल जारी: जब तक मांग नहीं पूरी होती, हड़ताल जारी रहेगी: राजेश सिंह, सचिव
पीडीएस डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर: जब तक मांग नहीं पूरी होती, हड़ताल जारी रहेगी: राजेश सिंह, सचिव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार नए साल 2024 की शुरूआत से ही राशन डिपो होल्डर हड़ताल पर हैं।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया है कि पिछले दो दिनों से खगड़िया इलाके के सैकड़ों राशन डिपो नहीं खुले हैं। सरकार द्वारा वर्ष 2022 में जारी किए गए नियमों से परेशान हैं और इनको बदलने की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सभी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हमलोग हड़ताल जारी रखेंगे.
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में जो नियम बनाए गए हैं, उनमें डिपो होल्डरों के हितों को नजरंदाज किया गया है। सरकार की खाद्य नीति का विरोध करने एवं अपनी मांगों को मजबूती से स्थापित करने के लिए आगामी 16 जनवरी 2024 को महासचिव विशंभर बसु व दयानंद प्रसाद रमजान अंसारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में सभी पीडीएस विक्रेता एकजुट होकर संसद भवन पद यात्रा कर पहुंचेंगे और माननीय प्रधानमंत्री जी को अपनी जायज मांगों का मेमोरेंडम समर्पित करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में से इसे साकार करने हेतु समस्त डीलर के साथ संघ की बैठक करते हुए इस अभियान को सरजमीं पर सरकार करने का संकल्प लिया गया। आगे उन्होंने कहा कि डीलर समुदाय दिल्ली पहुंचकर बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग केंद्र कार्तिक पहुंचने का संकल्प ले चुकी है।
राजेश सिंह ने समस्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता की ओर से अफसोस जाहिर कर बताया है कि विगत कारोना काल में किए गए काम का कमीशन अब तक सरकार से नहीं मिला है। सरकार हमारी मांगों को पिछले 4 वर्षों से टालते रही है। हम हड़ताल नहीं चाहते हैं पर हम आर्थिक संकटों ने हमें मजबूर कर दिया है। हमने सड़क से लेकर सदन तक अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है, सरकार के समक्ष हमने लिखित रूप से अपनी मांगे पहुंचने का काम किया है पर अब तक किसी भी सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया है।
सरकार डिपो तथा कार्ड होल्डरों की समस्या को समझे। हमारी मांग मानी जाए। जब तक मांग नहीं पूरी होती, हड़ताल जारी रहेगी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress