खगड़िया : क्राइम: बेलदौर में अपराधियों का ताण्डव और थाना पर उठे कई गंभीर सवाल ? पूछता है पीड़ित मो. अबुजर – थाना कांड सं.-319/20 के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं…
खगड़िया : क्राइम: बेलदौर में अपराधियों का ताण्डव और थाना पर उठे कई गंभीर सवाल ?
पूछता है पीड़ित मो. अबुजर – थाना कांड सं.-319/20 के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/
प्राप्त सूचनानुसार कल 26 नवम्बर 2020 को बेलदौर निवासी युवा पत्रकार मो. नैयर द्वारा समर्पित आवेदनपत्र की ओर से प्रेस एसो. आॅफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस लोमहर्षक घटना में शामिल घटना में सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अनुरोध किया।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बेलदौर थाना क्षेत्र में मो. अबुजर पे0 स्व मो. आरीफ हुसैन के घर को सभी नामजद अभियुक्तों ने एकजुट होकर दिनांक 21 नवम्बर 2020 को समय लगभग 3 बजे आग लगा दी और अवैध बन्दूक से अनेक चक्र गोलियां चलाकर हत्या करने की कोशिश की गई। पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना के पूर्व संबंधित बेलदौर थानाध्यक्ष को घटना की आशंका से अवगत कराते हुए जमीन संबंधित समस्या पर आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत पसर गया है।
मालूम हो कि बेलदौर थाना काण्ड संख्या 319/20 दिनांक 22.11.20 दर्ज होने के बवाजूद सभी नामजद अभिुयक्त (1) मो0 गाजी पे0 स्व. अब्दुल कुदुस (2) मो. बदरुददोजा पे.स्व. अब्दुल कुदुस (3) मो. शमसु जोहा पे0. स्व. अब्दुल कुदुस (4) मो. राशिद पे. मो. गाजी (5) मो. अबुतल्हा पे. मो बदरुददोजा (6) मो. अनस पे. मो. मुत्जबा एवं अन्य लोगों द्वारा मामला हटा लेने की धमकी दी जा रही है। इन अभियुक्तों का आतंक जारी है।
स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रेस को बताया कि यदि बेलदौर थाना पुलिस की कार्रवाई इसी तरह धीमी गति से चलती रही, तो अनेक हत्याएं इस क्षेत्र में हो जाएंगी। ऐसे लोगों को कानून का डर नहीं है।
सूचना मिली है कि गोगरी के एसडीपीओ पीके झा द्वारा इस मामले की स्थलीय जांच पड़ताल करते हुए दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक