बीजेपी नेता ई. धर्मेंद्र व शिक्षाविद डॉ ललन सहनी ने संयुक्त रूप से छर्रापट्टी मुंगेर गंगा घाट श्रावणी मेला का किया उद्घाटन..
बीजेपी नेता ई. धर्मेंद्र व शिक्षाविद डॉ ललन सहनी ने संयुक्त रूप से छर्रापट्टी मुंगेर गंगा घाट श्रावणी मेला का किया उद्घाटन..
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 9 जुलाई 2023 को मुंगेर छर्रापट्टी घाट श्रावणी मेला समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेला का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता ई धर्मेंद्र कुमार एवं शिक्षाविद डॉ ललन सहनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर कांवरियों को संबोधित करते हुए ई धर्मेंद्र कुमार ने कहा महादेव आप सब की मनोकामना को पूरा करें तथा बिहार प्रदेश सभी जनता को सुख शांति एवं समृद्धि दें।
कांवरियों को संबोधित करते हुए डॉ ललन सहनी ने कहा महादेव देवों के देव हैं आने वाले भविष्य में मुंगेर छर्रापाटी घाट को पर्यटन उद्योग का दर्जा मिले तथा यहां भी अर्द्ध कुंभ मेले का आयोजन हो।
मेला समिति के अध्यक्ष अनिल यादव ने कांवरियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया एवं महादेव से प्रार्थना किया छर्रापाटी घाट को बिहार के पर्यटन दृष्टि से समृद्ध बनाने में आशीर्वाद दें।
इस अवसर पर मेला समिति के संरक्षक फनिंद्रा प्रसाद यादव सिकंदर यादव गिरधारी यादव निलेश कुमार रणवीर कुमार रमन इत्यादि उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक