खगड़िया/ ध्यानार्थ: अमनी पंचायत स्थित कोसी बांध में कटाव जारी है… जिला प्रशासन व संबंधित बाढ़ नियंत्रण विभाग की अनदेखी से भयंकर समस्या खड़ी हो सकती है- राजू पासवान

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 13 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने खगड़िया जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया कि अमनी पंचायत स्थित कोसी बांध (तटबंध ) की स्थिति अत्यंत नाजुक है। उन्होंने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि अमनी में कोशी नदी किनारे स्थित बाँध क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे स्थानीय लोगों की जानमाल खतरे में है। नदी का जलस्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और बांध के किनारे की कटाव तेज होती जा रही है, किसी भी समय बांध के टूट जाने से बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। परंतु अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके कारण गांव तथा गांव के आसपास भय का माहौल उत्पन्न हो चुका है।
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राजू पासवान ने बताया कि लगातार हो रही तेज वर्षा की वजह से भी बांध के किनारों में कटाव देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन से मांग की जा रही है कि बांध की सुरक्षा हेतु कुछ प्रयास किए जाएं परंतु बांध के संबंध में लगातार अनदेखी करने से पंचायत के लोगों की जान पर बन आई है।
नगर सह मंत्री नीतीश पासवान ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि, समय रहते बांध के रखरखाव तथा उसे मजबूती व मरम्मत का कार्य संपन्न कराया जाये जिससे समय रहते हजारों लोगों की जान की रक्षा की जा सके।
वहीं सन्नी शर्मा तथा प्रशांत रुद्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि, जिले में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह जिले के प्रत्येक बांधों तथा तटवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाएं।

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close