प्रेसवार्ता: 21 करोड़ की लागत से बननेवाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण से शहर में जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी… स्वच्छ और सुदंर खगड़िया बनाने का हमारा संकल्प जारी है- सीता कुमारी/नगर सभापति
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार (28.06.2020) को नगर सभापति सीता कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि खगड़िया नगर परिषद द्वारा लगातार स्वच्छ और सुंदर खगड़िया बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सीता कुमारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि खगड़िया शहर के लोगों की समस्याओं से वे लगातार रुबरु होती रही हैं और समस्याओं के निष्पादन के लिए नगर परिषद की पूरी टीम तत्पर रही है। बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व शहर के नाले और वर्षा के पानी निकासी के लिए तीन डी पी आर बनवाकर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था जो अब स्वीकृत हो गया है और नामामि गंगे योजना तहत शहर से निकलने वाले नाले के गंदे पानी को साफ कर बाहर फेंका जायेगा । इसी के तहत द्वितीय फेज में जे० एन० के० टी० इंटर विद्यालय स्थित सुलिस गेट समीप गर विकास एजेंसी बुडको द्वारा 21 करोड़ की लागत से बनने वालीे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट टेंडर निकल चुका है, जल्द ही शिलान्यास कर इसका कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।
मालूम हो कि इससे पूर्व प्रथम फेज में दान नगर वार्ड नं०-01 में नगर परिषद सम्प हाउस के पास 21 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर हुआ था और उसका शिलान्यास भी किया गया था जिसका निर्माण आरंभ होना है।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण से शहर में जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी। तीन डी पी आर में से दो का टेंडर हो चुका है और तीसरा डी पी आर रेलवे लाईन के उत्तरी भाग के पाँच वार्ड का है वह भी टेंडर जल्द हो जायेगा। नगर परिषद खगड़िया विभाग के सम्पर्क में है कि जल्द टेंडर हो जाये।
बताया गया है कि जल निकासी के लिए तीन माह पूर्व राजेंद्र चैक हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड मालगोदाम होते हुए बखरी बस स्टेंड पैट्रोल पम्प तक एक करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से बनने वाले बड़ा आर सी सी नाला का निर्माण के लिए तीन चार माह पूर्व टेंडर हो चुका है। टेंडर फाईनल की प्रक्रिया में नगर विकास विभाग में फाइल गया हुआ है। जल्द निर्माण शुरू हो जायेगा।
नगर परिषद के सभी वार्डों का छोटे सड़क ,गली और नाला का निर्माण हो चुका है।जो बचे हुए छोटे सड़क और नाले हैं उसका नाली -गली योजना से 26 वार्ड में कुल चार करोड़ रुपए से 77 योजना का टेंडर किया जा चुका है । संवेदक को कार्यादेश मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।
शहर के मेन रोड का निर्माण के लिए नगर परिषद से टेंडर हो चुका है। मेन रोड में जल जमाव न हो उसके लिए 34 लाख रुपए से सड़क के दोनों साइड आर सी सी नाला एवं 42 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण होगा।
एन ए सी रोड का भी टेंडर हो गया है कार्यादेश की प्रक्रिया में है इस सड़क का निर्माण 46 लाख रुपए से किया जा रहा है।
राजेंद्र चैक सुधा दुकान से मुर्गा मंडी होते हुए पूरब केबिन ढाला तक का भी टेंडर हो चुका है कार्यादेश के प्रक्रिया में है।यह सड़क निर्माण 21 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।इन सभी सड़कों का निर्माण एक माह के अंदर आरंभ हो जायेगा।नगर परिषद के अन्य सड़क का भी टेंडर लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपए हुआ है।
शहर के 20 फीट एवं 20 फीट से अधिक चैड़ी सड़कें रोड डिवीजन को बनाना है।इसके लिए सरकार से एक वर्ष पूर्व निर्देश आया था कि 20 फीट एवं उससे अधिक चैड़ी सड़क रोड डिवीजन को हस्तांतरित कर दिया जाय।विभाग के निर्देश पर एक वर्ष पूर्व स्टेशन रोड को रोड डिविजन को हस्तांतरित कर दिया गया है।जल्द निर्माण हो इसके लिए हम पत्रचार किये हैं और विभाग के सम्पर्क में हैं कि स्टेशन रोड का निर्माण जल्द हो।विभाग में निर्माण की प्रक्रिया में है।
स्टेशन रोड को चलने लायक बनाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा ईंट का टुकड़ा और राबिस गिराया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर पार्षद शिवराज यादव एवं रणवीर कुमार उपस्थित थे।