खगडि़या: गोगरी DCLR मो. मुश्तकीम के फर्जी निरीक्षण व कारनामे पर उठे सवाल… पीडीएस दूकानदार गुरुदेव गुप्ता का लाइसेन्स रद्द कराकर डीएम और एसडीओ गोगरी को किया गुमराह… सवाल- मृत महिला सबिया देवी की गवाही कहां और कब ली गई ?

खगडि़या: गोगरी के डीसीएलआर मो. मुश्तकीम के फर्जी निरीक्षण व कारनामे पर उठे सवाल… पीडीएस दूकानदार गुरुदेव गुप्ता का लाइसेन्स रद्द कराकर डीएम और एसडीओ गोगरी को किया गुमराह…
सवाल- मृत महिला सबिया देवी की गवाही कहां और कब ली गई ?खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना संकट की घड़ी में जिले में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए जिले के पीडीएस दूकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्वार्थी दलालों तथा भ्रष्ट अधिकारियों ने डीलर को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को फर्जी आवेदनपत्र समर्पित कर कार्रवाई कराने की धमकी दी जा रही है। और ऐसे लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में सफल भी हो रहे हैं।
एक सनसनीखेज मामला बेलदौर से हमारे संवाददाता ने प्रामाणिक तथ्यों के साथ भेजकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का अनुरोध किया है, जो इस प्रकार है–
मालूम हो कि विगत 18 अप्रैल  2020 को एक फर्जी आवेदिका मंजू देवी जौजे परमेश्वर साह, ग्राम श्रीपुर, वार्ड 4 बेलदौर के नाम पर डीसीएलआर गोगरी के यहां संबंधित पीडीएस डीलर गुरुदेव गुप्ता के विरुद्ध अनियमितता आवेदन दिया गया था जो इस आवेदन में बतौर गवाह स्व. सबिया देवी जौजे रामचन्द्र मेहतर , ग्राम श्रीपुर, वार्ड 4 बेलदौर तथा दूसरा फर्जी गवाह खुशबू देवी जौजे नवलकिशोर मेहतर का नाम शामिल किया गया था। आश्चर्य है कि गोगरी के डीसीएलआर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी बेलदौर ने ठीक उसी दिन अपने विभागीय ज्ञापांक 151/ दिनांक 18.4.2020 द्वारा जिलाधिकारी महोदय खगडि़या और एसडीओ गोगरी को फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट समर्पित कर संबंधित डीलर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु अपनी मुहर लगा दी। इस आरोप के आलोक में एसडीओ गोगरी द्वारा विभागीय पत्र ज्ञापांक 60 दिनांक 21.4.2020 को स्पष्टीकरण हेतु पत्र जारी किया, जो संबंधित डीलर ने 28.4.2020 को प्राप्त किया था। बताया गया है कि डीसीएलआर गोगरी ने बिना स्थलीय निरीक्षण किये डीएम तथा एसडीओ गोगरी को गुमराह करते हुए लाइसेन्स

रद्द कराने का अनैतिक कार्य किया।

मंजू देवी द्वारा शपथ पत्र देकर फर्जी आवेदन का खुलासा कियापीडि़त डीलर गुरुचरण गुप्ता ने बताया कि गोगरी अनुमंडल द्वारा निर्गत पत्र उन्होंने 28.4.2020 को गोगरी अनुमंडल नाजिर मनोज कुमार सिन्हा से प्राप्त किया था लेकिन इसके पूर्व मौखिक जानकारी मिलने पर ही उन्होंने दिनांक 20.4.2020 को अपना जवाब लिखते हुए बताया कि राशन वितरण निगरानी समिति के समक्ष किया जाता है और उनपर लगाये गये आरोप झूठे हैं।
विदित हो कि उक्त डीलर का लाइसेन्स फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ गोगरी ने दिनांक 28.4.2020 को रद्द करने का तुगलगी फरमान जारी कर दिया।

नवलकिशोर मेहतर ने शपथपत्र देकर बताया माँ शबिया देवी मृत हैं

अब सवाल उठता है कि क्या खगडि़या जिला में पदस्थापित कुछ सरकारी अधिकारी व कर्मी इस तरह एक ईमानदार और कर्मठ जिलाधिकारी को गुमराह और बदनाम करने में सफल होते रहेंगे।

मुखिया ने शबिया देवी को मृत बताया

प्रेस कार्यालय आकर हमारे कैमरे में आवेदिका मंजू देवी जौजे परमेश्वर साह ने सच से रुबरु कराते हुए बोली कि उन्होंने डीसीएलआर गोगरी के यहां कोई आवेदनपत्र नहीं दिया है और उन्होंने बताया कि उन्हें हस्ताक्षर करना भी नहीं आता है लेकिन डीलर के विरुद्ध दलालों ने फर्जी आवेदन बनाकर डीलर को ठगने का प्रयास किया है। इसके अलावे उक्त आवेदनपत्र में बतौर गवाह स्वर्गीय सबिया देवी के पुत्र नवलकिशोर मेहतर ने बताया कि उसकी मां एक साल पहले स्वर्ग सिधार गई है तो वह गवाही डीसीएलआर के सामने कैसे दे सकती है ?  इस मामले में फर्जी तीसरी गवाह खुशबू देवी भी विगत फरवरी से अपने मायके में आपरेशन कराकर रह रही है, फिर डीसीएलआर गोगरी ने इस महिला से कब और कैेसे जांच पड़ताल कर रिपोर्ट समर्पित किया। जारी…

 

नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Related Articles

Back to top button
Close
Close