खगडि़या: JDU के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के आवास पर होगा भव्य होली मिलन समारोह… जदयू के सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे सौहार्दपूर्ण होली मिलन समारोह में पधारें- संजय सिंह/ जिला प्रवक्ता
खगडि़या: JDU के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के आवास पर होगा भव्य होली मिलन समारोह…
जदयू के सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे सौहार्दपूर्ण होली मिलन समारोह में पधारें- संजय सिंह/ जिला प्रवक्ता… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ इन दिनों होली मनाने को लेकर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास का वातावरण छाया है , तो कहीं होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयेाजित की जा रही है। दूसरी तरफ विभिन्न दलों व शैक्षणिक संस्थानों, निजी व्यवसायों सहित सामाजिक कार्यकत्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं ।
जदयू जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया है कि कल दिनांक 9 फरवरी 2020 को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के संहौली पोखर समीप आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयेाजित किया जाना है। जिसमें जदयू के सभी पदाधिकारियों, कार्यकत्ताओं सहित शुभचिंतकों को इस अवसर पर शामिल होने के लिए श्रद्धापूर्वक आमंत्रित किया गया है।
जदयू प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार जी ने प्रदेश की जनता के सामने हमेशा संकल्प लिया है कि वे समस्त बिहारवासियों को न्याय व विश्वास के साथ विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं। इस आर्दश संकल्प के प्रति जदयू का हर सिपाही जो एक कार्यकत्ता के रुप में या जदयू पदाधिकारी के रुप में किसी भी क्षेत्र में हो, उसका कर्तव्य है कि सभी जातियों,धर्मों, समुदायों के लोगों के बीच प्यार मोहब्बत का पैगाम लेकर जाये। इस होली मिलन समारोह का उदेदश्य भी सब लोगों को साथ लेकर, साथ चलने का इरादा है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक