
वार्ड संख्या 16 में आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का भव्य उद्घाटन…नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया शुभारंभ… ₹22.82 लाख की लागत से जल निकासी व स्वच्छता व्यवस्था होगी सुदृढ़…
वार्ड संख्या 16 में आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का भव्य उद्घाटन…नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया शुभारंभ… ₹22.82 लाख की लागत से जल निकासी व स्वच्छता व्यवस्था होगी सुदृढ़…
खगड़िया। नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या–16 में वर्षों से चली आ रही जलजमाव एवं जलनिकासी की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन अर्चना कुमारी, नगर सभापति, नगर परिषद खगड़िया द्वारा किया गया। इस योजना की कुल प्राक्कलित राशि ₹22,82,500/- निर्धारित है, जिसे नगर परिषद की प्राथमिक विकास योजनाओं में शामिल किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि वार्ड संख्या 16 के कई मोहल्लों में बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नालियों की अनुपयुक्त व्यवस्था के कारण गंदा पानी सड़कों और घरों के सामने जमा हो जाता था, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता था, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न होती थीं। आर.सी.सी. नाला निर्माण से इन समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद खगड़िया की प्राथमिकता केवल सड़क और नाला बनाना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ और पारदर्शी विकास सुनिश्चित करना है। हर योजना को जनता की वास्तविक जरूरतों के आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है, ताकि शहर का समग्र विकास हो और नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पप्पू यादव, विपिन रॉय, अजय कोठारी, बबीता कोठारी, सारिका पारलीवाल, संगीता शर्मा, राजीव कुमार, रिशु कुमार, छोटे लाल, रितेश शर्मा, मोहम्मद गुलशन, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद मुन्नी एवं मोहम्मद मकबूल सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने एक स्वर में इस योजना को वार्ड के लिए अत्यंत आवश्यक और बहुप्रतीक्षित बताया।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि बरसात के मौसम में नालियों के अभाव में सड़कों पर पानी भर जाता था, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी कठिनाई होती थी। आर.सी.सी. नाला बनने से न केवल जलनिकासी सुचारु होगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता में भी बड़ा सुधार आएगा। लोगों ने नगर सभापति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार स्पष्ट रूप से तेज हुई है।
नगर परिषद खगड़िया द्वारा लगातार किए जा रहे ऐसे विकास कार्यों को शहर के समग्र, संतुलित और दीर्घकालिक विकास की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है। वार्ड संख्या 16 में आर.सी.सी. नाला निर्माण परियोजना न केवल स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि खगड़िया नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करेगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपाद
*




