KHAGARIA : नगर सभापति सीता कुमारी के करकमलों से टाउन हाॅल में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना तहत लगभग एक करोड़ की लागत से शिलान्यास कार्यक्रम हुआ संपन्न… नगर परिषद की पूरी टीम ‘‘स्वच्छ खगडि़या सुंदर खगडि़या’’ निर्माण संकल्प पूरा करने जा रही है- मनोहर कु. यादव/पूर्व नप सभापति

KHAGARIA नगर सभापति सीता कुमारी के करकमलों से टाउन हाॅल में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना तहत लगभग एक करोड़ की लागत से शिलान्यास कार्यक्रम हुआ संपन्न...
नगर परिषद की पूरी टीम ‘‘स्वच्छ खगडि़या सुंदर खगडि़या’’ निर्माण संकल्प पूरा करने जा रही है- मनोहर कु. यादव/पूर्व नप सभापति… खगडि़या/कोशी एकसप्रेस/ आज सोमवार 17.02.2020 को नगर भवन खगडि़या में मुख्यमंत्री नाली -गली शहरी पक्कीकरण निश्चय योजना,नल -जल योजना एवं अन्य योजना से वार्ड नं-13,14,15,16 एवं 25 में लगभग एक करोड़ की लागत से पी सी सी सड़क, नाला, टंकी एवं शोख्ता निर्माण का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी के करकमलों से हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद, अतिथि एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज लगभग एक करोड़ की लागत से पाँच वार्ड के योजनाओं का आधारशिला रखा जा रहा है। शहर में एक भी सड़क और गली कच्चा नहीं रहेगा। नगर परिषद खगडि़या शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है। स्वच्छ खगडि़या सुंदर खगडि़या को लेकर निरन्तर कार्य कर रही है। शहर के सभी वार्ड में नाली गली योजना से बचे सड़क और नाले का लगभग चार करोड़ ई टेंडर निकल चुका है । टेंडर प्रक्रिया पूरा होते ही सभी योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। शहर के अन्य 20 फीट से कम चैड़ाई वाली सड़क जो बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं उसको भी चिन्हित कर प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है । टेंडर कर निर्माण कार्य कराया जायेगा। 20 फीट से अधिक चैड़ाई वाली सड़क जैसे स्टेशन रोड आदि के रोड डिवीजन को पत्र लिखकर अतिशीघ्र कराने के लिए कहा गया है। 30 लाख की लागत से बस स्टैंड में आश्रय स्थल( रैनबसेरा) का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। यहाँ राहगीर एवं जो लोग सुदूर गाँव बाहर से शहर में रहकर रिक्शा ठेला एवं अन्य तरह के व्यवसाय करते हैं रहने का कोई ठिकाना नहीं है वैसे गरीब लोगों के लिए रहने के लिए निःशुल्क व्यवस्था रहेगी तथा कम कीमत भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। 29 लाख की लागत से जे एन के टी स्टेडियम का जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।15 मार्च से राज्यस्तरीय शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद जावेद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना है। खेल को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट में नगर परिषद से सहयोग किया जा रहा है।पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद खगडि़या हमेशा विकास का कार्य के साथ साथ खेल आदि को बढ़ावा देती रही है और देती रहेगी। उन्होंने नगर सभापति रहते हॉकी खिलाडि़यों को हॉकी कीट दिया और जिला क्रिकेट संघ को उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर सभापति को अस्पताल में सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया था आज वह साकार हो गया। सदर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ श्रीमती मीरा सिंह ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में नगर सभापति को अस्पताल में सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया था आज वह साकार हो गया। मौके पर शसक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,शिवराज यादव,सरोजनी देवी,मृदुला साहु, कमली देवी,रूपा कुमारी, विजय यादव, दीपक चंद्रवंशी,जितेंद्र गुप्ता ,लीना श्रीवास्तव, लूसी खातून बबीता देवी,पूर्व पार्षद पप्पू यादव, मो रुस्तम अली,रविशचंद्र सिन्हा,पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, समाजसेवी बबलू कुमार,राजेश कुमार, नितिन कुमार चुन्नू,हंसराज कुमार जाप नेता कुंजबिहारी पासवान,किशोर दास,आमिर खान, नीरज कुमार ,नवीन यादव आदि थे।कुमार चुन्नू,हंसराज कुमार जाप नेता कुंजबिहारी पासवान,किशोर दास,आमिर खान, नीरज कुमार ,नवीन यादव आदि थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close