खगड़िया में शहर को स्वच्छ रखने वाले हाथों का सम्मान..मकर संक्रांति पर कंबल व प्रीति भोज…सेवा करने वालों का सम्मान हमारी संस्कृति का मूल- अर्चना ..स्वच्छता कर्मियों का सम्मान ही सच्चा विकास है- मनीष सिंह 

खगड़िया में शहर को स्वच्छ रखने वाले हाथों का सम्मान..मकर संक्रांति पर कंबल व प्रीति भोज…सेवा करने वालों का सम्मान हमारी संस्कृति का मूल- अर्चना ..स्वच्छता कर्मियों का सम्मान ही सच्चा विकास है- मनीष सिंह 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खगड़िया नगर में मानवीय संवेदना, सामाजिक उत्तरदायित्व और सम्मान की एक अनुकरणीय तस्वीर सामने आई। नगर परिषद खगड़िया की अर्चना कुमारी (नगर सभापति) एवं मनीष कुमार सिंह (शिक्षक नेता) के नेतृत्व में नगर के स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में भव्य प्रीति भोज सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वच्छता कर्मियों के बीच राहत के साथ-साथ सम्मान और अपनत्व का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सिंह राजपूत एवं राजीव कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से की। अध्यक्षता करते हुए दोनों ने कहा कि स्वच्छता कर्मी शहर की नींव हैं और उनके सम्मान व सुरक्षा के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता कर्मियों के साथ आत्मीय वातावरण में प्रीति भोज से हुई, जहाँ सभी कर्मी एक साथ बैठकर भोजन करते नजर आए। इसके पश्चात ठंड से बचाव के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया गया। इस पहल से कर्मियों के चेहरों पर खुशी, आत्मसम्मान और संतोष स्पष्ट रूप से झलकता दिखा।

इस अवसर पर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता कर्मी नगर की रीढ़ और हमारी सामाजिक व्यवस्था की आत्मा हैं। भीषण ठंड, गर्मी और बारिश—हर परिस्थिति में वे बिना रुके शहर की सेवा करते हैं। ऐसे कर्मियों का सम्मान करना और उनके साथ खड़ा रहना मेरा मानवीय और नैतिक दायित्व है।” उन्होंने कहा कि यह आयोजन किसी औपचारिकता का हिस्सा नहीं, बल्कि संवेदना, सम्मान और कृतज्ञता की भावना से प्रेरित है। शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि “समाज की प्रगति में स्वच्छता कर्मियों का योगदान अमूल्य है। कंबल वितरण भले छोटा प्रयास लगे, लेकिन इससे ठंड में वास्तविक राहत मिलती है और कर्मियों का मनोबल कई गुना बढ़ता है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय सहभागिता रही। इस दौरान वार्ड पार्षद पप्पू यादव, गुलशन कुमार, सचिन कुमार, प्रणव कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार, इसके अलावा रवि सिंह राजपूत, राजीव कुमार चौहान, विपिन, शिवम, आनंद, राकेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस पूरे कार्यक्रम की देखरेख एवं समन्वय ज्योतिष मिश्रा, नगर सभापति प्रतिनिधि, द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि स्वच्छता कर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव है। नगर सभापति अर्चना कुमारी के निर्देश पर स्वच्छता कर्मियों की सुविधा, सम्मान और मनोबल को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को पूरी संवेदनशीलता के साथ संपन्न कराया गया। स्वच्छता कर्मी दिन-रात मेहनत कर नगर को स्वच्छ रखते हैं, ऐसे कर्मियों के साथ खड़ा रहना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। आगे भी उनके हित में इस तरह की पहल निरंतर जारी रहेगी। स्वच्छता कर्मियों ने नगर सभापति, शिक्षक नेता एवं नगर सभापति प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का सम्मान और सहयोग उन्हें अपने कार्य के प्रति और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा देता है। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी इस आयोजन को संवेदनशील, मानवीय और जिम्मेदार नेतृत्व की सशक्त मिसाल बताया। मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम यह स्पष्ट संदेश देता है कि सच्चा विकास केवल भौतिक निर्माण से नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक कर्मठ व्यक्ति के सम्मान, सुरक्षा और सहभागिता से ही संभव है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपाद
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close