मानव सेवा की मिसाल बनी ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स, पटना में मिला बड़ा सम्मान…खगड़िया गौरवान्वित

मानव सेवा की मिसाल बनी ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स, पटना में मिला बड़ा सम्मान…खगड़िया गौरवान्वितखगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया के लिए यह अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण है। जिले में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित रक्तदान महाकुंभ सीजन–5 के दौरान वर्ष 2026 का पहला राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान संस्था को रक्तदान के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए माँ लीलावती फाउंडेशन एवं निरामया ब्लड बैंक, पटना द्वारा दिया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 75 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार ड्रग कंट्रोलर श्री नित्यानंद किशले ने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स की टीम को सम्मानित किया। संस्था की ओर से यह सम्मान संस्थापक मनीत सिंह मन्नु, उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद संस्था के संस्थापक मनीत सिंह मन्नु ने कहा कि यह सम्मान केवल गौरव का विषय नहीं है, बल्कि समाज के प्रति और अधिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी है। यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित है, जो एक कॉल पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आते हैं और नियमित रूप से रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
वहीं संस्था के उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात ने बताया कि जरूरत पड़ने पर पटना स्थित निरामया ब्लड बैंक द्वारा ह्यूमैनिटी टीम को रक्त उपलब्ध कराया जाता है, जिससे गंभीर मरीजों की जान बचाने में मदद मिलती है।
उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू ने जानकारी दी कि आगामी 22 जनवरी को ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स का सातवां वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपाद
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close