खगड़िया: नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई… स्कूटी सहित दो शराब तस्कर धाराए 

खगड़िया: नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई… स्कूटी सहित दो शराब तस्कर धाराए 

खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से खगड़िया पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयप्रकाश नगर इलाके में छापेमारी कर विदेशी शराब की खेप के साथ दो शराब तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ओल्ड मोंक कंपनी की कुल 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। प्रत्येक बोतल की क्षमता 750 एमएल बताई गई है। बरामद शराब को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा रहा था।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान सुमित कुमार, पिता—राजेश यादव एवं प्रिंस कुमार, पिता—उमेश शाह के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त रहीमपुर, थाना मुफस्सिल, जिला खगड़िया के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल शराब की ढुलाई के लिए किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश नगर क्षेत्र से होकर शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्कूटी से विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिसके बाद दोनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है तथा शराब की सप्लाई कहां से लाई जा रही थी और किसे पहुंचाई जानी थी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

 

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close