खगड़िया में जनता दरबार : 54 आवेदनों पर हुई सुनवाई…भूमि विवाद के सबसे अधिक मामले आए सामने

खगड़िया में जनता दरबार : 54 आवेदनों पर हुई सुनवाई…भूमि विवाद के सबसे अधिक मामले आए सामने

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार को जिलाधिकारी खगड़िया के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मालूम हो कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर कुल 54 आवेदनों की सुनवाई की गई। विभागवार विवरण के अनुसार भूमि/जमीन से संबंधित 34 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त अतिक्रमण से संबंधित 4 आवेदन, जन वितरण प्रणाली से जुड़े 3 आवेदन, नल-जल योजना के 2 आवेदन, विद्युत से संबंधित 2 आवेदन, वृद्धा पेंशन के 2 आवेदन, सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े 2 आवेदन, जलकर से संबंधित 2 आवेदन, मानदेय से जुड़ा 1 आवेदन, कंबल वितरण का 1 आवेदन तथा शिक्षा से संबंधित 1 आवेदन की सुनवाई की गई।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन कर आमजन को उनकी समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close