
खगड़िया: बेलदौर दौरे पर डीएम नवीन कुमार, कार्यालयों का निरीक्षण व जन समाधान शिविर में लोगों की सुनी समस्याएं..

खगड़िया: बेलदौर दौरे पर डीएम नवीन कुमार, कार्यालयों का निरीक्षण व जन समाधान शिविर में लोगों की सुनी समस्याएं..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज खगड़िया जिले के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा बेलदौर प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मूल उद्देश्य यह था कि शासन की नींव पंचायत स्तर से सुदृढ़ हो तथा प्रखंड एवं पंचायत कार्यालयों की कार्यसंस्कृति में आवश्यक सुधार सुनिश्चित किया जा सके। पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति की समीक्षा के क्रम में कार्यालयों की साफ-सफाई, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, आगंतुक पंजी का संधारण, अभिलेखों एवं रजिस्टरों का सुव्यवस्थित रख-रखाव, सीसीटीवी की स्थापना तथा सभी पदाधिकारियों का नाम एवं मोबाइल नंबर उनके कक्ष के बाहर प्रदर्शित किए जाने की स्थिति का निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में प्रखंड अंतर्गत पशुपालन कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय सहित अन्य संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा पाई गई कमियों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके उपरांत प्रखंड में आयोजित जन समाधान शिविर में जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं उपस्थित रहकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। कुछ मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया, जबकि शेष मामलों को 7 दिन, 15 दिन एवं 30 दिन की श्रेणी में विभाजित कर समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए गए। शिविर में मुख्य रूप से आवागमन हेतु सड़क निर्माण एवं बासगीत पर्चा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त बेलदौर में उद्योग संवाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें बैंकरों, उद्यमियों एवं आम नागरिकों को उद्योग स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आम जनता की अधिकतम समस्याओं का समाधान पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय अथवा अन्य कार्यालयों का अनावश्यक दौरा न करना पड़े। पंचायत एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन के लिए उत्तरदायी होंगे, जिससे शासन व्यवस्था और अधिक जनोन्मुखी एवं सुदृढ़ बन सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




