
क्रांतिकारी युवा परिषद् ने मनाई भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 33वीं पुण्यतिथि…शांति गुरु जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का अनुपम उदाहरण : मनीष सिंह

क्रांतिकारी युवा परिषद् ने मनाई भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 33वीं पुण्यतिथि…शांति गुरु जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का अनुपम उदाहरण : मनीष सिंह
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 6.1.2026 को भारत भीम गुरु शांति प्रकाश जी की 33वीं पुण्यतिथि क्रांतिकारी युवा परिषद् खगड़िया द्वारा दयानंद योग आश्रम विद्याधार में धर्मेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में मनाई गई ।
सभी लोगों ने गुरु शांति प्रकाश जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शांति गुरु जी का जीवन सत्य एवं सादगी से परिपूर्ण था वह हमेशा खगड़िया के बच्चे, युवा ,बुजुर्ग सभी को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम शाला से जुड़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे यही कारण है कि उस समय अति आधुनिक उपकरण, जिम आदि नहीं रहने के बावजूद सैकड़ो युवा प्रत्येक वर्ष सेना भर्ती आदि में सफल होकर देश की सेवा करते थे ! खगड़िया कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरुण स्वर्णकार ने उनके जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरा खगड़िया समाज उनका ऋणी है क्योंकि आर्थिक स्थिति दयनीय होने के बावजूद उन्होंने आजीवन निःशुल्क शिक्षा गुरु बद्दूलाल व्यायामशाला ,लोहा पट्टी के माध्यम से दी । विश्व हिंदू परिषद खगड़िया के नितिन कुमार चुन्नू ने उन्हें ईमानदारी का मसीहा कह कर उनके जीवन को आत्मसात करने की बात कही । पुण्यतिथि समारोह को वार्ड पार्षद पप्पू यादव, राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभू पोद्दार, समाजसेवी मुन्ना जमींदार, शंभू गुप्ता, मनोज देव ,श्रवण कुमार, रोहित कुमार, संजीव पोद्दार ,नरेंद्र ब्रह्मचारी धर्मेंद्र शास्त्री ने भी संबोधित किया ।

पुण्यतिथि समारोह को सफल बनाने में नीलम यादव ,रूबी कुमारी, विवेक पोद्दार, धर्मांश, धर्मांशी,राहुल पोद्दार ,साक्षी, रितिका ,माही, सोनी, यश, सिट्टू पटेल सूरज ,अमन ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




