
बेलदौर: चार दिवसीय कौशल्या मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़… सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां : राजेश कुमार सिंह

- बेलदौर: चार दिवसीय कौशल्या मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़… सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां : राजेश कुमार सिंह

बेलदौर/ कौशी एक्सप्रेस/ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय उसराहा परिसर में आयोजित चार दिवसीय कौशल्या मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। रविवार की रात अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत जागरण मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने विधिवत किया। कार्यक्रम में भक्ति संगीत, झांकियों और धार्मिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

अपने संबोधन में विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने मां कौशल्या (कोशिकी) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दशकों पूर्व जब कोसी नदी का भीषण कटाव उसराहा गांव को अपने आगोश में लेने को आतुर था, तब गांव में भय और अफरा-तफरी का माहौल था। उसी समय एक ज्ञानी महात्मा की सलाह पर ग्रामीणों ने मां कौशल्या की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना और मेला आयोजन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आस्था और मां की कृपा से न केवल कटाव थमा, बल्कि बाद में बीपी मंडल सेतु के निर्माण से उसराहा गांव की पहचान और भी सशक्त हुई।

इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल्या मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि उसराहा गांव की आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मां कौशल्या के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा ने हर संकट में गांव को मजबूती दी है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपरा व सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हैं। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कौशल्या मेला आपसी भाईचारे, समरसता और सामाजिक चेतना को मजबूत करता है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, प्रशासन और ग्रामीणों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि चार दिसंबर को कौशल्या मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया था, जिसके बाद से प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या से पहुंचे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी। शीतलहर की तीव्रता के बावजूद श्रद्धालुओं और दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ और लोग पूरी रात भक्ति रस में डूबे रहे।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई विकास कुमार, आरओ सत्यनारायण झा, सिकंदर सिंह, शिक्षक बेचनारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




