
खगड़िया: फुटकर विक्रेताओं को राहत की उम्मीद…सदर विधायक बबलू मंडल की पहल पर प्रशासन ने दिया भरोसा…

खगड़िया: फुटकर विक्रेताओं को राहत की उम्मीद…सदर विधायक बबलू मंडल की पहल पर प्रशासन ने दिया भरोसा…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने नगर क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं के प्रति गहरी संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दे रहे हैं। शहर के हृदय स्थल राजेन्द्र चौक एवं स्टेशन रोड से अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत हटाए गए फुटकर विक्रेताओं की आजीविका पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए उन्होंने इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। अतिक्रमण हटाए जाने के पश्चात बड़ी संख्या में फुटकर विक्रेता बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। इस मानवीय संकट को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक श्री मंडल ने जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में पहल की।
बैठक के उपरांत निर्णय लिया गया कि फुटकर विक्रेताओं को पुरब केबिन ढ़ाला के समीप वैकल्पिक स्थल उपलब्ध कराया जाएगा, जहाँ वे अपनी दुकानों का संचालन कर सकेंगे। विधायक ने जानकारी दी कि नगर में वेंडिंग ज़ोन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। स्थल का अंतिम चयन होते ही प्रशासनिक स्तर पर अस्थाई रूप से दुकानों के संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।
सदर विधायक ने कहा कि नगर का सौंदर्य और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन का दायित्व है, वहीं मेहनतकश फुटकर विक्रेताओं की आजीविका की रक्षा करना जनप्रतिनिधियों का नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ऐसा समाधान निकाला जाएगा, जिससे नगर व्यवस्था भी बनी रहे और किसी परिवार का चूल्हा भी न बुझे।
इस पहल से फुटकर विक्रेताओं में आशा का संचार हुआ है और उन्होंने विधायक एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




