
खगड़िया: डीएम नवीन कुमार ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण… गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिए निर्देश…

खगड़िया: डीएम नवीन कुमार ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण… गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिए निर्देश…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण किया । इस क्रम में उन्होंने कात्यायनी मंदिर के निकट चल रहे प्रगति कार्यों, एसएच–95 के पास सड़क निर्माण की प्रगति, खगड़िया स्टेशन रोड पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने खगड़िया बाइपास रोड के निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने तथा आम जनता को होने वाली असुविधाओं को न्यूनतम रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य मानक के अनुरूप एवं पारदर्शिता के साथ किए जाएँ।
मौके पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) विजयंत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, राजस्व अधिकारी खगड़िया अंचल राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




