
कोशी साइंस क्लासेस में स्वच्छता टीम के साथ मनाया गया नववर्ष 2026… कंबल वितरण व सामूहिक भोजन के साथ दिया गया सेवा और सम्मान का संदेश…

कोशी साइंस क्लासेस में स्वच्छता टीम के साथ मनाया गया नववर्ष 2026… कंबल वितरण व सामूहिक भोजन के साथ दिया गया सेवा और सम्मान का संदेश…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर खगड़िया स्थित कोशी साइंस क्लासेस परिसर में एक भव्य, आत्मीय और प्रेरणादायक नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद खगड़िया की स्वच्छता टीम—सुपरवाइज़र, स्वच्छता निरीक्षक एवं स्वच्छता प्रभारी के साथ मिलकर नए वर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि स्वच्छता कर्मियों के साथ साथ बैठकर भोजन किया गया और ठंड से राहत के लिए कंबल का वितरण भी किया गया, जिससे सम्मान, समानता और मानवीय संवेदना का सशक्त संदेश समाज के सामने गया। समारोह में ज्योतिष मिश्रा (नगर सभापति प्रतिनिधि) ने स्वच्छता टीम से संवाद करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में स्वच्छता कर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। दिन–रात निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने वाली यह टीम नगर की असली रीढ़ है। नववर्ष की शुरुआत स्वच्छता टीम के साथ कर यह संदेश दिया गया कि जनसेवा और मानवीय संवेदना ही नए नगर निर्माण की बुनियाद है।
इस अवसर पर शुभम कुमार (आर्किटेक्ट), रवि सिंह राजपूत (भाजपा नेता), मनीष कुमार (भाजपा जिला प्रवक्ता), गुलशन कुमार (वार्ड पार्षद), राजीव कुमार (डायरेक्टर, कोशी साइंस क्लासेस), सुमित कुमार, बिपिन कुमार, कुंदन राय, विश्वजीत कुमार तथा मिथुन शर्मा (युवा शक्ति, जिला अध्यक्ष) भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने स्वच्छता टीम का उत्साहवर्धन किया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान केवल इमारतों और सड़कों से नहीं, बल्कि वहाँ कार्य करने वाले कर्मियों के समर्पण से होती है। स्वच्छता कर्मियों के सम्मान और उनके साथ समानता के भाव से बैठकर भोजन करना तथा कंबल वितरण करना समाज में सम्मान, सहयोग और करुणा का संदेश देता है। नववर्ष मिलन समारोह में यह संकल्प लिया गया कि वर्ष 2026 में नगर परिषद खगड़िया को और अधिक स्वच्छ, सशक्त, सुव्यवस्थित और आदर्श नगर बनाने के लिए प्रशासन, सामाजिक संगठन, युवा वर्ग और आम नागरिक मिलकर निरंतर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सकारात्मक सोच, सेवा-भाव और आपसी सहयोग के साथ नए वर्ष की शुरुआत की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




