
श्रद्धा से स्मृति तक, सेवा से समाज तक : माता शकुंतला देवी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण व कंबल वितरण…माता–पिता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी : मनोहर यादव

श्रद्धा से स्मृति तक, सेवा से समाज तक : माता शकुंतला देवी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण व कंबल वितरण…
माता–पिता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी : मनोहर यादव…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज 31 दिसम्बर 2025, बुधवार, वर्ष के अंतिम दिवस पर भी जीवन का प्रत्येक क्षण सम्मान, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित रहा। वर्ष के इस अंतिम अध्याय में एक ऐसा पुण्य अवसर साक्षी बना, जहाँ स्मृति, संवेदना और समाजसेवा एक साथ साकार हुईं। पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव अपनी माता एवं पूर्व नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी अपने सासु माँ स्मृतिशेष माता शकुंतला देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर माता शकुंतला देवी का प्रतिमा का अनावरण किया।
स्व०शकुंतला देवी के प्रतिमा का अनावरण सदर विधायक बबलू मंडल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,पूर्व नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी, युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, समाजसेवी ई०धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद शिवराज यादव, राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिहं यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ,जिला प्रवक्ता अजित सरकार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने पुष्प अर्पित और माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बबलू कुमार मंडल ने भावनाओं से ओतप्रोत शब्दों में कहा कि माता शकुंतला देवी जैसी महिलाएँ केवल परिवार की धुरी नहीं होतीं, वे समाज की आत्मा होती हैं। उनका जीवन त्याग, तपस्या, सादगी और ममता की जीवंत पाठशाला रहा है। ऐसी माताएँ देह त्याग कर भी विचारों में जीवित रहती हैं और पीढ़ियों को संस्कारों का दीप सौंप जाती हैं।
उनके इस करुणामय एवं प्रेरक उद्बोधन से संपूर्ण जनसमूह भावविभोर हो उठा।
इस पुण्य अवसर पर श्री यादव जी के परिजनों के साथ मुझे भी इस स्मृति-समर्पण से परिपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी ने स्वर्गीय माता शकुंतला देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूरित नयनों से श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा उनके पुण्य स्मरण में नतमस्तक होकर नमन किया।
माता शकुंतला देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सदर विधायक बबलू मंडल, पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी , युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के हाथों 200 वृद्धा, विधवा एवं विकलांग व्यक्तियों इस कड़ाके ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण कराया।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि मेरे पिताजी एवं माता जी अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद है कि हम आज इस मुकाम पर हैं। यहाँ पर जितने भी बुजुर्ग हैं मेरे माताजी और पिताजी हैं उनको आज इस कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कम्बल दिये हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किये हैं कि आप ही अब मेरे माताजी और पिताजी हैं हमको आप अपना बेटा मानकर सदा हम पर आशीर्वाद बनाये रखिए।आज मैं अपने पिताजी के स्मारक जहाँ बना है और पिताजी के प्रतिमा के बगल में ही माता जी का प्रतिमा स्थापित किए हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




