
श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों का भव्य फेयरवेल…समाजसेवियों व अभिभावकों का हुआ सम्मान…

श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों का भव्य फेयरवेल…समाजसेवियों व अभिभावकों का हुआ सम्मान…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ रविवार 28/12/2025 को श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज, खगड़िया में एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए भव्य फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज के निर्माण एवं विकास में योगदान देने वाले जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पूर्ववर्ती छात्रों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के सत्र 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के विद्यार्थियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विवेकानंद ने कहा कि श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज से अब तक 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होकर सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का विषय है कि इसके छात्र समय-समय पर समाज और जिले की आवश्यकताओं के लिए तन, मन और धन से आगे आते हैं। इसी सामूहिक शक्ति के बल पर खगड़िया को वर्ष 2030 तक विकसित जिला बनाने की परिकल्पना साकार की जा सकती है, जिसमें जिलेवासियों का भी निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
इस कार्यक्रम में डॉ. रीना कुमारी रूबी, डॉ. अमर सत्यम, ई. धर्मेंद्र, डॉ. शशि, भारती कुमारी, बड़ेलाल यादव रोगी कल्याण समिति के पी.सी. दोष, मीडिया प्रभारी अमरीष कुमार, अवधेश यादव ‘संगम’, श्यामलाल ट्रस्ट बोर्ड के अशोक कुमार एवं राजेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता शशि, रौशन कुमार, राहुल कुमार, मालिक प्रसाद यादव, पतंजलि से मिथिलेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




