
खगड़िया : डीएम नवीन कुमार ने बूढ़ी गंडक तट एवं कसरैया धार का किया व्यापक निरीक्षण… पर्यटन व रिवर फ्रंट विकास के दिए निर्देश

खगड़िया : डीएम नवीन कुमार ने बूढ़ी गंडक तट एवं कसरैया धार का किया व्यापक निरीक्षण… पर्यटन व रिवर फ्रंट विकास के दिए निर्देश
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज रविवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा जिला मुख्यालय खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी के तट पर निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह एवं कसरैया धार क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी के साथ संयुक्त रूप से संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत शवदाह गृह स्थल का गहन जायजा लिया तथा वर्ष के सभी महीनों में जलजमाव की समस्या से स्थायी निजात सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं स्पष्ट निर्देश दिए। इसके उपरांत अघोरी स्थान तक पैदल निरीक्षण करते हुए उन्होंने बूढ़ी गंडक नदी किनारे रिवर फ्रंट को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं आकर्षक रूप देने के लिए नगर परिषद, खगड़िया को उपयुक्त डिज़ाइन तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि यह क्षेत्र आम नागरिकों के लिए उपयोगी एवं सौंदर्यपूर्ण बन सके।

इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की पहल पर कसरैया धार को संभावित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था तथा बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तृत आकलन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए सुनियोजित विकासात्मक योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल शहरी एवं ग्रामीण अधोसंरचना सुदृढ़ होगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार, स्वरोजगार एवं आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे तथा खगड़िया जिले की पहचान एक सुविकसित, स्वच्छ एवं आकर्षक शहर के रूप में स्थापित होगी।
निरीक्षण के अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विजयंत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी कृतिका मिश्रा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध, वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




