
मानक, गुणवत्ता और भरोसे का संगम…स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक की सिविल सर्जन ने की सराहना

मानक, गुणवत्ता और भरोसे का संगम…स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक की सिविल सर्जन ने की सराहना
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार गत गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार ने गोगरी जमालपुर स्थित स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में हाइजिन की व्यवस्था को बेहतर बताते हुए संतोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल परिसर साफ-सुथरा है और मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

निरीक्षण के क्रम में डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वस्तिक हॉस्पिटल में मानक के अनुसार पाँच प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को बेहतर एवं समय पर इलाज मिल रहा है। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, चिकित्सकीय सेवाओं और कार्यप्रणाली की सराहना की।
सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि इसी तरह गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की भूमिका सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण है।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन के सकारात्मक मूल्यांकन से अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मचारियों में उत्साह देखा गया। निरीक्षण के अवसर पर डॉ. संजय, डॉ. ट्विंकल, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. राहुल, डॉ. अभिषेक, डॉ. विजेंद्र सहित अन्य चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह देखा गया तथा सिविल सर्जन ने सभी को इसी प्रकार गुणवत्ता व स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




