
श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में साहेबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया…

श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में साहेबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया…
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, परमानंदपुर में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्र साहेबजादे बाबा फतेह सिंह एवं बाबा जोरावर सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत सिख समुदाय के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं, अन्य शिक्षार्थियों तथा सिख सुरक्षा प्रहरियों द्वारा मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों के बीच चाय-बिस्कुट का अल्पाहार वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ. विवेकानंद ने कहा कि जो देश अपने शहीदों को स्मरण नहीं करता, वह अपने इतिहास और मूल्यों से दूर हो जाता है। साहेबजादों का बलिदान त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है, जिससे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजन में मेडिकल छात्र गगनजीत सिंह, गगनजोत सिंह, जसन सिंह, सावलीन कौर, सुरक्षा प्रहरी एवं पूर्व सैनिक अवतार सिंह, प्रकाश सिंह, मेडिकल छात्र हर्ष तिवारी तथा स्टाफ गोपाल कुमार की सहभागिता रही।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




