मानवता संरक्षण मंच ने मनाई ‘नेकी की दीवार’ की पहली वर्षगांठ…जरूरतमंदों को मिला सहारा

मानवता संरक्षण मंच ने मनाई ‘नेकी की दीवार’ की पहली वर्षगांठ…जरूरतमंदों को मिला सहारा

खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया के तत्वावधान में पिछले वर्ष 25 दिसंबर को प्रारंभ की गई ‘नेकी की दीवार’ की प्रथम वर्षगांठ गुरुवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम स्टेशन परिसर, खगड़िया में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेकी की दीवार पूर्णतः जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने इसकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं लेने का आश्वासन दिया तथा जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने अनुपयोगी लेकिन उपयोग योग्य गर्म कपड़े यहां तक पहुँचाएं, ताकि जरूरतमंद लोग उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि आपके लिए अनुपयोगी कपड़े किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हो सकते हैं।
वर्षगांठ के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण स्टेशन परिसर में किया गया तथा घूम घूम कर ज़रूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया।
जिलेवासियों के निरंतर सहयोग से स्टेशन परिसर स्थित नेकी की दीवार तक नियमित रूप से कपड़े पहुँचते हैं, जिन्हें जरूरतमंद लोग निःसंकोच प्राप्त करते हैं। मानवता संरक्षण मंच द्वारा लगातार सामाजिक और मानवीय कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें आमजन का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे—
प्रभात कुमार प्रभाकर, रंजीत कांत वर्मा, संजीव प्रकाश, राजमणि श्रीवास्तव, नीतीश आज़ाद, मोहन कुमार, सोनू कुमार, पप्पू ठाकुर, डॉ. अमित आनंद, अमित कुमार (शिक्षक), सौरभ आनंद, संजय मंडलोई, आलोक कुमार (मुखिया), श्रद्धा फोगला, अभय कुमार सहित मानवता संरक्षण मंच की पूरी टीम एवं अन्य गणमान्य नागरिक।
मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया द्वारा जिलेवासियों के सहयोग से निरंतर निम्न सामाजिक एवं मानवीय कार्य संचालित किए जा रहे हैं—
🔹 नेकी का आहार
📍 स्थान: सदर अस्पताल, खगड़िया एवं स्टेशन परिसर, खगड़िया
🔹 नेकी की दीवार
📍 स्थान: स्टेशन परिसर, मुख्य गेट, खगड़िया
🔹 रक्तदान शिविर
📍 स्थान: सदर अस्पताल, खगड़िया
🔹 बाल संवाद कार्यक्रम
📍 स्थान: खगड़िया जिले के विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों में
इन सभी प्रयासों का उद्देश्य मानव सेवा, सामाजिक जागरूकता एवं सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देना है।
मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया सभी जिलेवासियों से विनम्र अनुरोध करता है कि मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानते हुए इन पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें और समाज को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close