
MSR सैनिक स्कूल में बच्चों ने उत्साहपूर्वक मनाया क्रिसमस डे…

MSR सैनिक स्कूल में बच्चों ने उत्साहपूर्वक मनाया क्रिसमस डे…
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ MSR सैनिक स्कूल परिसर में क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास, उत्साह और अनुशासन के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय नजर आया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और क्रिसमस के महत्व को आत्मसात किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जीवन, उनके त्याग, प्रेम और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद बच्चों द्वारा क्रिसमस गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी सभी ने सराहना की। विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में भी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुमन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस डे हमें प्रेम, करुणा, भाईचारे और सेवा की भावना का संदेश देता है। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करते हैं।
वहीं प्रिंसिपल शालू राज ने कहा कि MSR सैनिक स्कूल केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि संस्कार और अनुशासन के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सभी छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्रेम और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। क्रिसमस डे का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




