खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने सीखा प्रेम और भाईचारे का संदेश…मनाया क्रिसमस डे

खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने सीखा प्रेम और भाईचारे का संदेश…मनाया क्रिसमस डे
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ गुरुवार 25 दिसंबर को बचपन प्ले स्कूल, टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 29 खगड़िया में  क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी पत्तियों एवं सजावटी सामग्री से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों ने स्वयं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। सभी बच्चे सांता क्लॉज के वेश में स्कूल पहुँचे। उनके हाथों में जादुई पेंसिल और थैलियों में चॉकलेट थी, जिससे वातावरण पूरी तरह से उत्सवमय बन गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चर्च भ्रमण के लिए भी ले जाया गया, जहां उन्हें प्रभु यीशु के जीवन, प्रेम, त्याग और भाईचारे के संदेश के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी गई। बच्चों ने वहाँ उपस्थित लोगों को “मैरी क्रिसमस” कहकर अभिवादन किया।
बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कियहां बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए तुलसी पूजन के महत्व के बारे में भी बताया गया। स्कूल में बच्चों द्वारा एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद केक काटकर क्रिसमस डे मनाया गया।
इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को लघु चित्र (शॉर्ट एजुकेशनल वीडियो/चित्र) भी दिखाए गए, जिससे बच्चों को क्रिसमस के महत्व और नैतिक मूल्यों को समझने में सहायता मिली।
स्कूल प्रबंधनिदेशक पुष्पा कुमारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में प्रेम, भाईचारा, साझा करने की भावना, संस्कार और आत्मविश्वास का विकास करना है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में बच्चे एक-दूसरे को चॉकलेट देकर “मैरी क्रिसमस” कहते हुए बेहद खुश नजर आए ।उपस्थित अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की ।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close