
न्यू एम्बिशन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस…बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

न्यू एम्बिशन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस…बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 25 दिसंबर को न्यू एम्बिशन पब्लिक स्कूल, पावर हाऊस सन्हौली में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूल के निदेशक अनुपम कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें केवल आधुनिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि अपनी सभ्यता और संस्कृति को भी याद रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि तुलसी एक औषधिय और पूजनीय पौधा है, जिसका महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है।
स्कूल की प्राचार्या के. पी. सिंह ने बच्चों को समझाया कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है, वहां हमेशा सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 52 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार विजेताओं में प्रमुख रूप से आयुष, अनुराग, शिवानी, दिव्यांशी चौहान, प्रज्ञा चौहान, सेजल, खुशी, मानव, स्नेहा, आयुशी, काव्या, मानवी राज, आरुही, आशीष, आदर्श, प्रियांशु, अंकुश देवराज, इंग्लिश, प्रिंस, सूर्यकांत, देवेशि, जस्वी, अभिनंदन, प्रतिभा, निमिशा, अंश, हुसैन, सत्यम, माही, प्रतिक, अभिनभ, आदर्श, दलजीत, दिव्यांशु, अंकुश, अंकित, उज्जवल, ऋषभ, विनीत, साहिल सुमन, यशवंत, शिवानी, जानवी कौशल, शाम्भवी, लक्ष्मी, रागिनी, कृष्णा, माही, आयुशी, अनुष्का, नीतिका, मानवी कौशल और कुमारी श्रुति शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपप्राचार्या सोनाली कुमारी, परीक्षा नियंत्रक अम्बु कुमार, प्रोग्राम इंचार्ज योगेश कुमार सिंह, और शिक्षक राजीव कुमार, मधु ज्योत्सना, प्रिया, प्रिया मेडम, दीक्षा, रेशमी सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस प्रकार, न्यू एम्बिशन पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन दिवस ने न केवल बच्चों को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शिक्षा दी, बल्कि उन्हें सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




