
KSC स्कॉलरशिप टेस्ट में बच्चों का जोश और आत्मविश्वास रहा काबिले तारीफ… तीसरे चरण में लगभग 800 विद्यार्थियों ने लिया भाग…परीक्षा केंद्र पर दिखा उत्साह और भरोसे का नजारा

KSC स्कॉलरशिप टेस्ट में बच्चों का जोश और आत्मविश्वास रहा काबिले तारीफ… तीसरे चरण में लगभग 800 विद्यार्थियों ने लिया भाग…परीक्षा केंद्र पर दिखा उत्साह और भरोसे का नजारा
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ आज कोशी साइंस क्लासेज (KSC) में स्कॉलरशिप टेस्ट के तीसरे चरण (3rd फेज) का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में जिलेभर से करीब 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर बच्चों में टेस्ट को लेकर गंभीरता, आत्मविश्वास और KSC के प्रति भरोसा साफ तौर पर देखने को मिला।
परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को शांत और सकारात्मक वातावरण प्रदान किया गया, जिससे उन्होंने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता और अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साह और मेहनत की सराहना की।
KSC के निदेशक राजीव कुमार चौहान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य योग्य और मेहनती विद्यार्थियों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है, ताकि वे बिना आर्थिक दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। उन्होंने यह भी बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट का चौथा चरण (4th फेज) आगामी 4 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और सभी विद्यार्थियों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है।
राजीव कुमार चौहान ने कहा कि इस टेस्ट में बेहतर रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी KSC द्वारा ली जाएगी। इस तरह उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सही मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगामी चरण में और अधिक सहभागिता की उम्मीद जताई।
KSC परिवार ने कहा कि इस तरह के स्कॉलरशिप टेस्ट से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है और उन्हें सीखने की नई दिशा मिलती है। संस्थान ने यह भी आश्वासन दिया कि आगे आने वाले वर्षों में भी विद्यार्थियों के लिए ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




