
खगड़िया: तुलसी पूजा और क्रिसमस डे ने माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल को किया उत्सवमय – ऋतु श्रीवास्तव, प्रिंसिपल

खगड़िया: तुलसी पूजा और क्रिसमस डे ने माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल को किया उत्सवमय – ऋतु श्रीवास्तव, प्रिंसिपल
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ जीवनश्री चौक, चातर अलौली–खगड़िया रोड स्थित लब्ध-प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में जिंगल बेल की मधुर धुन और आध्यात्मिक वातावरण के बीच तुलसी पूजा महोत्सव एवं क्रिसमस डे श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक समरसता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक एवं रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों ने तुलसी माता के महत्व को दर्शाते हुए गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुत किए, वहीं जिंगल बेल की धुन पर बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने लाल एवं रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। तुलसी माता के धार्मिक, वैज्ञानिक एवं आयुर्वेदिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि तुलसी न केवल हमारी संस्कृति की पहचान है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है। साथ ही ईसा मसीह के प्रेम, सेवा और शांति के संदेशों को भी बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की प्रिंसिपल ऋतु श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में संस्कार, नैतिक मूल्यों एवं सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विद्यालय के एडमिन हेड सुजीत पाठक एवं समन्वयक (Coordinator) संध्या ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति, धार्मिक सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों को विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा सफल आयोजन के लिए शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की सराहना की गई। कार्यक्रम में प्रभात रंजन, ऋचा र, सुमित सिन्हा, सुदीप्रा गुहा, सौरभ, शारिक खान, शानू, अमित, रोहित, विपिन बरनवाल, राकेश एवं डी.के. गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




