
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा बने पश्चिम बंगाल व असम चुनाव के प्रभारी… जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी बधाई…

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा बने पश्चिम बंगाल व असम चुनाव के प्रभारी… जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी बधाई…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देशानुसार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के जनप्रिय एवं कर्मठ सांसद राजेश वर्मा को आगामी पश्चिम बंगाल एवं असम विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह निर्णय खगड़िया जिला ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व और सम्मान का विषय माना जा रहा है।
इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) खगड़िया के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने सांसद राजेश वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी और जिले दोनों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। सांसद श्री वर्मा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल और असम में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी सशक्त रूप से आगे बढ़ेगी।
जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि लोजपा (रामविलास) हमेशा से गरीब, दलित, पिछड़े, किसान, युवा एवं वंचित वर्गों की आवाज़ बनकर खड़ी रही है। आदरणीय चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी ने हालिया लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। उन्होंने विश्वास जताया कि सांसद श्री राजेश वर्मा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल और असम में भी पार्टी उल्लेखनीय प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सांसद श्री वर्मा ने सदन से लेकर सड़क तक जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाया है। खगड़िया के विकास कार्यों और जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए पार्टी द्वारा उन्हें दी गई यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कुशल नेतृत्व और लोकप्रियता का प्रमाण है। अंत में जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खगड़िया के सांसद पर विश्वास जताकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपना जिले के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने खगड़िया जिले के सभी कार्यकर्ताओं एवं जिलेवासियों की ओर से सांसद श्री राजेश वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




