
जूनियर बालिका हॉकी टीम चयन ट्रायल 24 दिसंबर को खगड़िया में – विकास कुमार, सचिव

जूनियर बालिका हॉकी टीम चयन ट्रायल 24 दिसंबर को खगड़िया में – विकास कुमार, सचिव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ हॉकी बिहार के तत्वावधान में 24 दिसंबर 2025 को कोशी कॉलेज खेल मैदान, खगड़िया में जूनियर बालिका हॉकी टीम के चयन हेतु एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता (ट्रायल) का आयोजन किया जा रहा है।
हॉकी बिहार के महासचिव श्री मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि अस्मिता पूर्वी क्षेत्र जूनियर महिला लीग में भाग लेने के लिए बिहार की टीम का गठन किया जाना है। इसके लिए बिहार राज्य के सभी जिलों के हॉकी संघों के अध्यक्ष/सचिव अपने-अपने जिलों की योग्य खिलाड़ियों को इस चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए भेजें।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी दिनांक 24 दिसंबर 2025, प्रातः 10:00 बजे को कोशी कॉलेज, खगड़िया स्थित खेल मैदान में उपस्थित होकर विकास कुमार, सचिव हॉकी खगड़िया (मोबाइल: 9470245083) को रिपोर्ट करेंगे।
श्री विकास कुमार ने जानकारी दी कि इस चयन प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक गुवाहाटी (असम) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस चयन ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं:
जिनका जन्म 01 जनवरी 2005 या उसके बाद हुआ हो।
जो बिहार राज्य के निवासी हों।
प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से निम्नलिखित दस्तावेज़ मूल रूप में साथ लाने होंगे:
आधार कार्ड, विद्यालय द्वारा निर्गत बोनाफाइड प्रमाण-पत्र
स्थानीय निकाय (पंचायत/नगर निगम) द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, हॉकी इंडिया, पंजीकरण फॉर्म, एज एस्टिमेशन (मेडिकल) फॉर्म उक्त सभी दस्तावेज़ पूर्व से भरे हुए या मूल प्रति के साथ सभी खिलाड़ी लेकर आएंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




